G.K In Hindi 29th June 2018

By: D.K Chaudhary
1. चित्तौड़ का किला किसने बनवाया था। -चित्रांगद मौर्य (7वीं शताब्दी में)
2. अकबर ने आगरा के किले के प्रवेश द्वार के बाहर किन दो राजस्थानी वीरों की हाथी पर सवार
संगमरमर की प्रतिमाएं स्थापित करावाई। -जयमल और पत्ता
3. बूंदी के संस्थापक कौन थे। – राव देव हाड़ा
4. बीकानेर की स्थापना किसने की। – राव बीका(1465)
5. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला प्रथम भारतीयसमाचार पत्र है। – द हिंदू
6. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीयपत्रिका है। – इंडिया टूडे
7. भारत का प्रथम कम्प्यूटरिकृत डाकघर स्थितहै। – नई दिल्ली
8. भारत की सिलिकॉन घाटी कहलाता है। -बैंगलोर
9. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाताहै। – दो दिसंबर
10. विद्युत आवेश का मात्रक है। – कूलॉम
11. विद्युत धारा का मात्रक क्या है। – ऐम्पियर
12. विद्युत धारिता का मात्रक कहलाता है। -फैरड
13. रेडियोएक्टिवता का मात्रक है। – क्यूरी
14. ओम किसका मात्रक है। – प्रतिरोध
15. अंतरिक्ष यान का वह कक्ष जिसमें अंतरिक्षयात्री रहते हैं, कहलाता है। – कैप्सूल
 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …