G.K In Hindi 29th April 2018

By: D.K Chaudhary

  1. अब तक की खोजों के आधार पर भारत का इतिहास कितने साल पुराना है – 5,000 साल

 

  1. सिन्धु घाटी की सभ्यता कब आरंभ हुई – 3300 ईसा पूर्व

 

  1. देवनम्पीया पियादासी के नाम से कौन जाना जाता है – अशोका

 

  1. अहमदाबाद शहर की खोज किसने की – अहमद शाह ने

 

  1. रंगीला के नाम से कौन सा मुगल बादशाह जाना जाता है – मोहम्मद शाह

 

  1. आई एम अ सोशलिस्ट के लेखक कौन है – विवेकानंद

 

  1. अल-आमीन नामक न्यूज पेपर किसने प्रकाशित किया – मोहम्मद अबदुरहमान साहेब ने

 

  1. भारत के पूर्वोतर भाग में सबसे पहली ब्रिटिश फैक्टरी कहां पर लगी थी – ओडिशा में

 

  1. किसने सती प्रथा को गैर कानूनी और दण्डनीय घोषित किया – लोर्ड विलियम बैंटिक ने

 

  1. इतिहासिक खुदाई से जो पूरे के पूरे शहर निकले उनके नाम क्या हैं – हडप्पा, ढोलावीरा, मोहन जोदडो, राखीगढी और कालीबगंन

 

  1. हडप्पा संस्कृति की शुरूआत कब हुई थी – 2600 ईसा पूर्व

 

  1. अशोका किस साम्राज्य का सम्राट था – मौर्या वंश

 

  1. किस युद्ध के बाद अशोका ने पश्चाताप कर बोध धर्म अपनाया – कलिगां का युद्ध

 

  1. इडिक्टस आफ अशोका (Edicts of Ashoka) किस लिपी में लिखी गई है – ब्राहमी लिपी में
  1. किस सम्राट की हत्या के बाद मौर्या वंश खत्म हुआ – ब्रहाद्राता

 

  1. गुप्त वंश की राजधानी कौन सी थी – पाटलीपुत्र

 

  1. किस राजा की मृत्यु के बाद गुप्त वंश नष्ट हो गया था – शशांक गुप्ता

 

  1. किसने दिल्ली को दोबारा स्थापित किया था – अनगंपाल तौमर ने

 

  1. सोमनाथ के मंदिर को किसने तबाह किया था – मोहम्मद गजनी ने

 

  1. तेरेन की लडाई किस किस के बीच हुई – मोहम्म गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …