1. महात्मा गाँधी ने अपनी डांडी यात्रा कहाँ से प्रारम्भ किए थे?
(a) डांडी (b) साबरमती (c) चम्पारण (d) दक्षिण अफ्रीका (Ans : b)
2. प्रसिद्ध जलियाँवाला बाग की घटना की किस शहर में घटी थी?
(a) पटियाला (b) चण्डीगढ़ (c) अमृतसर (d) जालंधर (Ans : c)
3. ”इन्कलाब जिन्दाबाद” का नारा किसने दिया था?
(a) सुभाषचन्द्र बोस (b) सरदार भगत सिंह (c) चन्द्रशेखर आजाद (d) मुहम्मद इकबाल (Ans : b)
4. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(a) कावेरी (b) कृष्णा (c) गोदावरी (d) सिन्धु (Ans : d)
5. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का कौन-सा राज्य सबसे बड़ा है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) राजस्थान (c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र (Ans : b)
6. ‘झूम’ क्या है?
(a) एक प्रकार का आदिवासी नृत्य (b) एक प्रकार की खेती
(c) एक प्रकार का पवन (d) एक प्रकार का त्यौहार (Ans : b)
7. ‘भारतीय संविधान का हृदय’ निम्न में से किसे कहा गया है?
(a) धार्मिक स्वतंत्रता (b) समानता का अधिकार
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार (d) प्रस्तावना (Ans : c)
8. राज्यों में राष्ट्रपति शासन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है?
(a) अनुच्छेद-352 (b) अनुच्छेद-356 (c) अनुच्छेद-360 (d) अनुच्छेद-370 (Ans : b)
9. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह कौन बताता है?
(a) राष्ट्रपति (b) लोकसभाध्यक्ष (c) प्रधानमंत्री (d) उपराष्ट्रपति (Ans : b)
10. भूदान आन्दोलन निम्नलिखित में से किसने प्रारम्भ किया था?
(a) महात्मा गाँधी (b) विनोवा भावे (c) सरदार बल्लभभाई पटेल (d) जयप्रकाश नारायण (Ans : b)
11. प्रतिवर्ष भारत में वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने की तिथि है–
(a) 1 मार्च (b) 1 जनवरी (c) 1 अप्रैल (d) 1 नवम्बर (Ans : c)
12. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक प्राइवेट सेक्टर का है?
(a) विजया बैंक (b) सिंडीकेट बैंक (c) इंडियन ओवरसीज बैंक (d) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Ans : d)
13. भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान करना किसका काम है?
(a) योजना आयोग (b) वित्त मंत्रालय (c) राष्ट्रीय विकास परिषद् (d) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (Ans : d)
14. एक सुपरसोनिक वायुयान की गति होती है–
(a) ध्वनि की चाल के बराबर (b) ध्वनि की चाल से कम
(c) ध्वनि की चाल से अधिक (d) प्रकाश की चाल के बराबर (Ans : c)
15. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसकी इकाई है?
(a) चाल (b) ऊर्जा (c) दूरी (d) समय (Ans : c)
16. शुद्ध सोना की माप है–
(a) 18 कैरेट (b) 20 कैरेट (c) 22 कैरेट (d) 24 कैरेट (Ans : d)
17. 2010 ई. में कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में होगा?
(a) मानचेस्टर (b) कुआलालम्पुर (c) नई दिल्ली (d) सिडनी (Ans : c)
18. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब बूल्मर का जन्म किस शहर में हुआ था?
(a) जयपुर (b) कानपुर (c) मुम्बई (d) मोतिहारी (Ans : b)
19. गौतम बुद्ध ने अपना उपदेश कहाँ दिया था?
(a) बोध गया (b) लुम्बिनी (c) कुशीनगर (d) सारनाथ (Ans : d)
20. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने निम्नलिखित में से किसके शासन काल में भारत की यात्रा की थी?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय (b) समुद्रगुप्त (c) हर्षवर्धन (d) कनिष्क (Ans : c)