G.K In Hindi 27th May 2018

By: D.K Chaudhary
 

1. निम्न में से किसे ‘वर्गिकी का पितामह’ कहा जाता है? — कार्ल वार्न लीनियस
2. वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या है? — स्पेशीज
3. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी? — ल्यूवेन हॉक
4. वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है? — जीवाणुओं में
5. भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है? — क्लोस्ट्रीडियम बौटूलीनम द्वारा
6. नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में निम्न में से कौन-सी फ़सल सहायक है? — फली (बीन्स)
7. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी जीवाणुओं के द्वारा होती है? — कुष्ठ
8. सूक्ष्म जीवाणुओं युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है — -जीवाणुओं को निष्क्रिय करना
9. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है — – लैक्टोबैसिलस
10. वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते हैं? — कार्टीकोल्स
11. निम्नलिखित में से कौन खुजली के रोग ‘स्केबीज’ का कारण है? — कवक
12. लाइकेन किन दो वर्ग के पोधों से मिलकर बने होते हैं? — कवक और शैवाल
13. लाइकेन किसके सूचक होते हैं? — वायु प्रदूषण के
14. जड़ के स्थान पर ‘मूलाभास’ किसमें पाया जाता है? — ब्रायोफाइट्स में
15. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं? — टेरिडोफाइट्स में
16. निम्न में से कौन-सा एक ‘जीवित जीवाश्म’ है?–साइकस
17. श्वसन मूल किस पौधे में पाई जाती हैं? — जूसिया में
18. ‘साबूदाना’ किससे प्राप्त होता है? — साइकस से
19. निम्नलिखित में से कौन एक जड़ नहीं है? — आलू
20. स्तम्भ मूल होती हैं — -अपस्थानिक जड़ें
21. जड़ें किस भाग से विकसित होती हैं? — मूलांकुर से
22. गाजर एक प्रकार से क्या है? — जड़
23. हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा होता है? — प्रकन्द
24. प्याज किसका परिवर्तित रूप है?–तने का-
25. घरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है। 220 वोल्ट प्रदर्शित करता है? — औसत वोल्टेज

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …