G.K In Hindi 27th April 2018

By: D.K Chaudhary

1. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट 
2. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर 
3. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर 
4. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप 
5. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? –चतुर्थ 
6. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज 
7. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड 
8. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट 
9. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड 
1o. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड 
11. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
12. पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा 
13. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन 
14. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स
15. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन 
16. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स 
17. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा –फोरट्रॉन 
18. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट 
19. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान 
20. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य 
21. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड 
22. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए
सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा 
23. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा 
24. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
25. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …