G.K In Hindi 26th May 2018

By: D.K Chaudhary

1. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल — हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए।
2. ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह है — न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
3. माइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है? — कवक
4. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है? — तृतीय नियम
5. ‘कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा, जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।’ यह कथन किसका है? — न्यूटन
6. न्यूक्लिऑन नाम सामान्यत: किसके लिये हैं? — प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
7. पोजिट्रॉन है एक — धनावेशित इलेक्ट्रॉन
8. एग्रोफ़ोरेस्ट्री क्या है? — कृषि के साथ-साथ उसी भूमि पर काष्ठीय बारहमासी वृक्ष लगाना
9. एक्सो-बायोलॉजी (Exo-biology) में निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है? — बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन का
10. मोनाजाइट किसका अयस्क है? — थोरियम

11. बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक — घट जाता है
12. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक — मिश्रण
13. पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है? — पारिस्थितिकी
14. फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? — फ़्लोरीकल्चर
15. किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण — बल के अनुक्रमानुपाती होता है।
16. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है — न्यूट्रॉन
17. परमाणु नाभिक के अवयव हैं — प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
18. सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है — आरबोरीकल्चर
19. निकट दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? — अवतल लेंस
20. दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है? — उत्तल लेंस
21. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किसका प्रमुख अयस्क है? — ऐलुमिनियम
22. कार्नेलाइट किसका खनिज है? — मैग्नीशियम
23. ‘गन मेटल’ किसका अयस्क है? — तांबा, टिन और ज़िंक
24. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है? — सल्फर यौगिक
25. जल में आसानी से घुलनशील है? — नाइट्रोजन

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …