G.K In Hindi 22nd April 2018

By: D.K Chaudhary

1. भारत की संसद किनसे मिलकर बनती है।- राष्ट्रपति, राज्य सभा व लोक सभा
2. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है।- छह वर्ष
3. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति निर्वाचित होता है।- अनुच्छेद 63
4. कैबिनेट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किस का रहा है।- जगजीवन राम (लगभग 32 वर्ष)
5. सबसे कम समय तक एक कार्यकाल में प्रधानमंत्री रहे।- अटल बिहारी वाजपेयी (13 दिन)
6. प्रधानमंत्रीयों में सबसे बड़ा कार्यकाल किनका रहा।- जवाहर लाल नेहरू (16 वर्ष नौ माह 13 दिन)
7. संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है।- अमेरिका के संविधान से
8. राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है।- 250
9. लोक सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनित होते हैं।- दो
10. राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनित किये जाते हैं।- 12
11. मरुभूमि विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया।- 1977-78
12. जवाहर रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई।- 1989
13. राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम कब शुरू हुआ।- 2006
14. देश में पहला लौह इस्पात कारखान कहां पर स्थापित किया गया।- कुल्टी (पश्चिम बंगाल में 1874)
15. भारत का रूर किस पठार को कहा जाता है।- छोटानागपुर का पठार
16. संविधान सभा की संचालन समिति का अध्यक्ष कौन था।- डॉ. राजेंद्र प्रसाद
17. कौनसी देशी रियासत थी जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मलित नहीं हुए थे।- हैदराबाद
18.नासिरूद्दीन महमूद ने बलबन को कौनसी उपाधि प्रदान की।- उलूंग खां
19. भारत का कौनसा शासक था जिसने बगदाद के खलीफा से सुल्तान पद की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की। – इल्तुतमिश
20. सर्वप्रथम फासिस्ट का उदय कहां पर हुआ था।- इटली में

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …