By: D.K Chaudhary
● छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई— 1980
● जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया—कांग्रेस सरकार
● कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई— 1980-85
● छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया— गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन
● किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया— छठी
● ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए— छठी
● किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया— छठी
● कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी
● किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी
● किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है— छठी
● सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1986-91
● सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था— आधुनिकीकरण
● कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी—आठवीं
● आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था— 1992-97
● आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी— 1990
● देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे— 1990-91 एवं 1991-92
● किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया— आठवीं
● नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही— 1997-2002
● दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 2002-2007
● दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना
● 11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही— 2007-2017
● राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई— 26 दिसंबर, 2012
● आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है— जेम्स विल्सन
● 1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया— अकबर्थ समिति
● अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी
● स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया— 26 नवंबर, 1947
● स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी
● स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया— 1948-1949
● स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी