G.K In Hindi 21st April 2018

By: D.K Chaudhary

● छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई— 1980 
● जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया—कांग्रेस सरकार 
● कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई— 1980-85 
● छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया— गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन 
● किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया— छठी 
● ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए— छठी 
● किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया— छठी 
● कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी 
● किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी 
● किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है— छठी 
● सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1986-91 
● सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था— आधुनिकीकरण 
● कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी—आठवीं 
● आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था— 1992-97 
● आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी— 1990 
● देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे— 1990-91 एवं 1991-92 
● किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया— आठवीं 
● नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही— 1997-2002 
● दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 2002-2007
● दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना 
● 11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही— 2007-2017
● राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई— 26 दिसंबर, 2012
● आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है— जेम्स विल्सन 
● 1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया— अकबर्थ समिति 
● अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी 
● स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया— 26 नवंबर, 1947 
● स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी 
● स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया— 1948-1949 
● स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …