G.K In Hindi 20th July 2018

By: D.K Chaudhary

1. भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है ? सतलुज

2. भारत का क्षेत्रफल कितना है ? 32,87,263 वर्ग कि.मी.

3. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ? 6 अगस्त 1945 को

4. राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ? संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य

5. हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ? धर्मवीर

6. उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ? देशांतर रेखा

7. महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ? 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा

8. भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ? चावल

9. थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ? 15 जनवरी

10. राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ? जैन धर्म

11. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ? महानदी

12. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई ? शाहजहाँ

13. शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा है ? अशोक चक्र

14. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? करनाल (हरियाणा)

15. भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बोद्ध धर्म में क्या कहलाता है ? धर्मचक्रप्रवर्तन

16. वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ? 8 अक्टूबर

17. 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए ? पानीपत (हरियाणा)

18. हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है ? आंध्रप्रदेश

19. भारत के पश्चिमी तट पर कौनसा सागर है ? अरब सागर

20. UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है ? पेरिस (फ्रांस)

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …