G.K In Hindi 18th June 2018

By: D.K Chaudhary

1. किस मुगल शासक का वास्पविक नाम अली गौहर था?– शाह आलम II

2. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था? – मुहम्मदशाह

3. राज्य-अपहरण की नीति को किसने प्रारम्भ किया? – लॉर्ड डलहौजी

4. 20वीं सदी के पूर्वाद्र्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942-43 में कहाँ पड़ा? – बंगाल

5. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था? – नरेन्द्रनाथ दत्त

6. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी? –विलियम बैंटिक

7. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – वेलुर

8. रामकृष्ण मिशन का संस्थापक कौन था? – स्वामी विवेकानन्द

9. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई? – लखनऊ

10. 1899-1900 के मुण्डा क्रांति का नेता कौन था? – बिरसा मुंडा

11. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था? – खान बहादुर

12. कानुपर के गदर का नेतृत्व किसने किया था? – नाना साहिब

13. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी? – लॉर्ड डफरिन

14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष की गई ?–1885 में

15. उदारवादियों की कार्यपद्धति के साधन कौन से थे? – प्रार्थना, याचना व विरोध

16. ‘शेर-ए-पंजाब’ किसका उपनाम है? – लाला लाजपत राय

17. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ?– 1928 में

18. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी? – 30 जनवरी 1948

19. ‘चित्रा’ उपन्यास किसके द्वारा लिख गया है? – रवीन्द्र नाथ टैगोर

20. नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी? – सरदार भगत

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …