homescontents

G.K In Hindi 17th May 2018

By: D.K Chaudhary

1. पृथ्वी की आकाशगंगा (गैलेक्सी) को क्या कहा जाता है? – मंदाकिनी 
2. पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों के समूह को क्या कहते हैं? – ऑरियन नेबुला (Orian Nebula) 
3. किस ग्रह के दिन के मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिनमान और झुकाव के समतुल्य है? – नेप्च्यून के 
4. वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती है? – चंद्रशेखर सीमा
5. सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन-सा है? – सिरस 
6. ‘ब्लैक हॉल सिद्धांत’ किसके द्वारा दिया गया? – एस. चन्द्रशेखर द्वारा 
7. ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा तारा कौन-सा है? – स्पाइनल ओरेगी 
8. पृथ्वी और चन्द्रमा के कक्ष तलों में कितने डिग्री का झुकाव है? – 5° का 
9. आकाश में सबसे चमकीला तारा कौन-सा है? – साइरस (Dog Star) 
10. किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है? – चन्द्रमा 
11. तारे के टिमटिमाने का क्या कारण है? – प्रकाश का अपवर्तन 
12. किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है? – प्रकीर्णन के कारण 
13. ‘एंड्रोमेडा’ हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है? – 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष 
14. अंतरिक्ष यान मैगलेन किस ग्रह पर भेजा गया? – मंगल 
15. सौरमंडल का कौन-सा ग्रह सूर्य से निकटतम है? – बुध 
16. किस ग्रह का आकार पृथ्वी के आकार के लगभग बराबर है? – शुक्र का 
17. सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को आने में कितना समय लगता है? – 8 मिटन, 16.6 सेकंड
18. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है? – काला 
19. कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है? – सूर्य 
20. शीघ्रता से घूमने एवं उच्च रेडियों तरंग छोड़ने वाला पल्सर क्या है? – न्यूट्रॉन तारा 
21. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है? – अभिनव तारा 
22. एक खगोलीय दूरी क्या होती है? – पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी 
23. सौरमंडल की खोज किसने की? – कॉपरनिकस ने 
24. सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत ‘निक्स ओलंपिया’ किस ग्रह पर स्थित है? – मंगल पर
25. एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है? – 9.46×1012 किमी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …