G.K In Hindi 14th May 2018

By: D.K Chaudhary

प्र.1:-औरंगजेब ने किस सिख गुरु को फाँसी दी?
उत्तर:-गुरु तेगबहादुर को

प्र.2:-किस सम्राट के सम्बन्ध में महरौली अभिलेख से जानकारी प्राप्त होती है?
उत्तर:-चन्द्रगुप्त द्वितीय

प्र.3:-विदेशी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
उत्तर:-मुहम्मद-बिन-तुगलक के शासनकाल में

प्र.4:-खारवेल कहाँ के शासक थे?
उत्तर:-कलिंग के

प्र.5:-दिल्ली का कौनसा शासक स्वयंको खलीफा मानता था?
उत्तर:-कुतुबुद्दीन मुबारक शाह खिलजी

प्र.6:-भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्य संविधान में कब जोड़े गए?
उत्तर:-1976 ई. में

प्र.7:-संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
उत्तर:-लोक सभा के प्रति

प्र.8:-सर्वप्रथम किस राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा की गई थी?
उत्तर:-केरल मे

प्र.9:-लोकसभा का प्रथम स्पीकर कौन थे?
उत्तर:-जी. वी. मावलंकर

प्र.10:-किस संविधान संशोधन को ‘लघुसंविधान’ कहा जाता है?
उत्तर:-42वें संविधान संशोधन अधिनियम को

प्र.11:-शरीर का कौन सा अंग रक्त बैंक कहलाता है?
उत्तर:-प्लीहा

प्र.12:-किस ग्रह का अक्ष पृथ्वी के अक्ष के समान झुक हुआ है?
उत्तर:-मंगल ग्रह का

प्र.13:-त्वचा का मुख्य घटक क्या है?
उत्तर:-कोलेजन

प्र.14:-कार ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए ‘एयर बैग’ में क्या भरा होता है?
उत्तर:-सोडियम एजाइड

प्र.15:-कृत्रिम वर्षा के लिए कौनसा पदार्थ लिया जाता है?
उत्तर:-सिल्वर आयोडाइट

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …