G.K In Hindi 14th June 2018

By: D.K Chaudhary

1. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी? – इल्तुतमिश की
2. अलबेरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था? – महमूद गजनवी
3. लोदी वंश का संस्थापक कौन था? – बहलोल लोदी
4. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहाँ थी? – लाहौर
5. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है? – इब्नबतूता
6. नयी फारसी काव्य शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा ‘हिन्दूस्तानी’ शैली के जन्मदाता थे? – अमरी खुसरो
7. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई? – 1336 ई.
8. अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है? – जौनपुर में
9. 1565 ई. में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ? – तालिकोटा का युद्ध
10. किस विजयनगर सम्राट ने उम्मात्तूर के विद्रोही सामंत गंगराय का दमन किया? – कृष्णदेव राय
11. बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था? – संसार दुखपूर्ण है
12. भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ किसके द्वारा किया गया? – आलवार-नयनार संतों द्वारा
13. भक्ति आन्दोलन के दौरान असम में किसने इस आन्दोलन का प्रतिनिधित्व किया? – शंकरदेव
14. भक्त तुकाराम कौन-से मुगत सम्राट् के समकालीन थे?– जहाँगीर
5. प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती कहाँ रहते थे? – फतेहपुर सीकरी में
16. महिला सूफी राबिया कहाँ की थी? – बसरा
17. शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है? – प्रशासनिक सुधार
18. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवाई थी? – शेरशाह सूरी ने
19. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है? – ग्वालियर में
20. सती प्रथा की भत्र्सना करने वाला मुगल सम्राट् था? – अकबर

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …