G.K In Hindi 05th May 2018

D.K Chaudhary

1. मलेरिया रोग का कौन-सा वाहक (Vector) है? – मादा ऐनोफिलिज
2. निषेचन की क्रिया कहाँ होती है? – अण्डवाहिनी में
3. विटानिम E का रासायनिक नाम है? – टोकोफेरॉल
4. एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) में अध्ययन होता है? – घासों का
5. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया प्राप्त होते है? – जीवाणुओं से
6. नाशपाती (Pear) का कौन-सा भाग खाया जाता है? – गूदेदार पुष्पासन
7. नर-पुष्प और मादा दोनों को जन्म देने वाला पादप कहलाता है? – उभयलिंगाश्रयी
8. बैंगन किस कुल का पौधा है? – सोलेनेसी
9. फल पकाने वाला हार्मोन है? – इथीलिन
10. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है? – हरे शैवाल
11. पादपों में बना खाद्य पदार्थ पौधे के विभिन्न अंगों में किसके द्वारा पहुँचता है? – फ्लोएम
12. जीन्स (Genes) बने होते हैं? – DNA के
13. कोशिका को एक निश्चित रूप प्रदान करती है? – कोशिका भित्ति
14. जैविक वातावरण के दो घटक हैं? – पादप एवं जन्तु
15. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धित थे? – जर्मनी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …