G.K In Hindi Rajasthan Special 01st July 2018

By: D.K Chaudhary

1. राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है?
►-उदयपुर
2. वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है?
►-भीलवाड़ा
3. घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है?
►-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य
4. राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है?
►-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)
5. किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है?
►-शिशु व मातृत्व दर
6. सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?
►-पांच
7. राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है?
►-झालावाड़
8. राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई?
►-18 फरवरी, 2010
9. सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
►-अरूणा राय
10. राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है?
►-अजमेर
11. राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं?
►-दामोदरलाल व्यास
12. राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है?
►-हनुमानगढ़
13. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है?
►-बांसवाड़ा व डूंगरपुर
14. गुरूशिखर की ऊँचाई है?
►-1722 मीटर
15. राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है?
►-बीकानेर व चूरू
16. कोलायत झील है?
►-बीकानेर
17. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है?
►-200 व्यक्ति/वर्ग किमी.
18. राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई?
►-2007 में
19. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई?
►-1 अप्रैल, 1979 में
20. राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है?
►-7 से 9 प्रतिशत

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …