Economics Question, 23rd May 2017

By: D.K Choudhary

  1. मुद्रास्फीति inflation के कारण कौन सा किस वर्ग को सबसे अधिक हानि होती है – लेनदार
  2. किस संस्था द्धारा भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित की जाती है – केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
  3. किस सूचकांक द्धारा भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है – थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
  4. किस प्रणाली पर भारत में नोट निर्गम प्रणाली आधारित है –न्यूनतम कोष प्रणाली
  5. किस प्रकार की वाणिज्य बैंकिंग व्यवस्था भारत में अवस्थित है – मिश्रित बैंकिंग
  6. किस वर्ष भारत में मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति लागू की गयी – वर्ष 1957
  7. भारत में भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या होता है – अप्रैल –मार्च
  8. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना हेतू कौन सी पद्धति अपनायी जाती है – आय व उत्पादन पद्धति
  9. भारत में किसके द्धारा विदेशी वस्तु के आयात के लिए विदेशी विनिमय की स्वीकृति दी जाती है – भारतीय रिजर्व बैंक
  10. भारत में किस उद्देश्य के लिए free trade zone (स्वतन्त्र व्यापार क्षेत्र ) की स्थापना की गयी है – उद्योगों के निर्यात संवर्द्धन
  11. किस वर्ष SEZ विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति की घोषणा की गयी थी – वर्ष 2000
  12. भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी – 1 अप्रैल 1957
  13. भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है – भारतीय रिजर्व बैंक
  14. भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी – 1 अप्रैल 1957
  15. भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है – भारतीय रिजर्व बैंक
  16. भारत के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा किस वर्ष लागू हुआ था – 1 अप्रैल 2008
  17. भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर खर्च करता है – पेट्रोलियम पदार्थ
  18. भारत में किस संगठन द्धारा ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि को बनाये रखता है – नाबार्ड NABARD
  19. भारत में रिजर्व बैंक करेन्सी नोट जारी करने के लिए कौन सी प्रणाली अपनाता है – न्यूनतम कोष प्रणाली
  20. किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय “इंफ़्रा फाइनेंस कमेटी का गठन किया था – राकेश मोहन की अध्यक्षता में
  21. पद “स्मार्टमनी SMART MONEY किसके लिए प्रयोग किया जाता है – क्रेडिट कार्डस CREDIT CARD
  22. उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है – 15 मार्च
  23. शिवारमन समिति की सिफारिशों के आधार पर किन बैंकिंग संस्थानों की स्थापना की गई थी – राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
  24. प्लास्टिक मनी किसे कहा जाता है – क्रेडिट कार्ड
  25. भारत में राज्य सरकार की आय का मुख्य श्रोत क्या है – बिक्री कर
  26. भारत की राष्ट्रीय आय की समिति का गठन कब किया गया –1949
  27. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है – प्राकृतिक संसाधन ,पूंजी निर्माण,और बाजार के आकार
  28. वर्ष 2010 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार को कितने अर्थशास्त्रियों ने शेयर किया था – 3 अर्थशास्त्रियों ने
  29. वार्षिक “विश्व निवेश रिपोर्ट “किस संस्था द्धारा प्रकाशित की जाती है – अंकटाड
  30. केंद्रीय बजट सामन्यता ;हर वर्ष किस महीने में पेश किया जाता है – फरवरी में
  31. HUMAN DEVELOPMENT INDEX 2015 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा –नार्वे
  32. भारत में जनसँख्या पिरामिड की आकृति कैसी है – विस्तृत आधार और शुंडाकार शीर्ष
  33. किसी अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण किस पर निर्भर करता है – कुल बचत पर
  34. राष्ट्रीय आय क्या होती है –उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
  35. आय कर से प्राप्त होने वाली राशि किसको जाती है – केंद्र और राज्य सरकार
  36. देशो के समूहो के साथ व्यापार करार करने की औपचारिकता पद्धति को क्या कहा जाता है – ट्रेडिंग ब्लॉक
  37. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमत निर्धारण किसके द्धारा होता है – मांग और पूर्ति
  38. भारत में पूंजी प्रधान ऊध्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन सा है –इस्पात उध्योग
  39. किसके अधिकार क्षेत्र में भारत के विदेशी विनिमय कोष रखे जाते है – भारतीय रिजर्व बैंक
  40. किस कारण से भारत की प्रति व्यक्ति आय वर्तमान में कम हो रही है – जनसंख्या वृद्धि
  41. किस वर्ष भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ था – वर्ष 1986
  42. भारत की किस पंचवर्षीय योजना में सम्वृद्धि दर लक्ष्य से ज्यादा थी – प्रथम पंचवर्षीय योजना में
  43. भारत की अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र द्धारा (GDP) gross domestic product सकल राष्ट्रीय उत्पादन में सबसे अधिक योगदान दिया जाता है – तृतीय क्षेत्र service sector
  44. किस अर्थशास्त्री ने मानव सूचकांक का अविष्कार किया –महबूब –उल –हक
  45. हाल ही प्रतिष्ठापित हेल्पलाइन “उधमी”किसकी सहायता के लिए है – माइक्रो ,स्माल तथा मीडियम उद्योगों की सहायता के लिए
  46. प्रछन्न बेरोजगारी का सामान्य अर्थ होता है – श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य है
  47. वर्तमान भारत में रूपये की पूर्ण परिवरणशीलता प्राप्त है – केवल चालू खाते पर CURRENT ACCOUNT
  48. “काउंटर वेलिंग ड्यूटी” से अभिप्राय है – स्वदेशी निर्यात बढ़ाने हेतु दूसरे देश द्धारा अपने निर्यात पर दी जाने वाली सब्सिडी की प्रतिक्रिया में आयात पर शुष्क लगाना
  49. स्वाधार स्कीम किस्से संबधित है – विषम स्थिति में फांसी महिलाओ की राहत से
  50. मुद्रा – गुणक किसके बीच अनुपात है – प्राथमिक मुद्रा तथा कुल मुद्रा की मात्रा

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …