Economics Question, 12th June 2017

By: D.K Choudhary

1. भारतीय रेलवे ने किस फंड के तहत 900 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की घोषणा की? – निर्भया फंड
2. किस वैश्विक कार कम्पनी ने भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद करने की घोषणा 18 मई 2017 को की? – जनरल मोटर्स
3. जापान को पीछे छोड़ कर किस देश ने विश्व में दुसरा सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील उत्पादक देश बन गया है? – भारत
4. दूरसंचार के क्षेत्र में नवाचार करने वाली किस प्रकार की कम्पनियों को सरकार ने ‘पंडित दीनदयाल कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार’ प्रदान किये जाने की घोषणा की है? – स्टार्टअप कंपनियां
5. विश्व बैंक द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है? – 7.2 %
6. किस राज्य की कैबिनेट द्वारा सातवें वेतनमान को मंजूरी देने पर 18,000 रुपये न्यूतनम वेतन किया गया? – बिहार
7. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में परमाणु ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने के लिए देश में कितने परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई? – 10
8. अमेरिका और किस देश ने 110 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किये हैं? – सऊदी अरब
19. खादी उत्पादों की बिक्री हेतु खाड़ी ग्रामोद्योग ने किस कम्पनी के साथ समझौता किया? – आदित्य बिड़ला फैशन
10. भारत ने मॉरिशस के साथ किये चार समझौतों में मॉरिशस को कितनी राशि ऋण के रूप में देने का 

समझौता किया? – 500 मिलियन डॉलर
11. केंद्र सरकार ने किस राज्य में 8 राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1,793 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है? – आंध्र प्रदेश
12. टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के अनुसार किस प्रपत्र बिना लोगों को सिम कार्ड देने पर रोक लगा दी? – आधार कार्ड
13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किस पोर्ट ट्रस्ट पर 996 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया? – कांडला
14. राष्ट्रीय जल मार्ग हेतु केंद्रीय सड़क निधि से कितने प्रतिशत फंड आवंटन को मंजूरी दी गयी है? – 2.5%
15. किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में ऑपरेशन क्लीन मनी पोर्टल आधिकारिक रूप से लांच किया? – अरुण जेटली
16. केंद्र सरकार रसोई गैस सबसिडी को सीधे लाभार्थी के खातें में जमा करने की योजना ‘प्रत्‍यक्ष अंतरण लाभ योजना’ को पूरे देश में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ कब किया गया? – जून 2013
17. भारत ने मिसाइल और डिफेंस सिस्टम्स की खरीद के लिए किस देश की एयरोस्पेस इंडस्ट्री के साथ 630 मिलियन डॉलर का रक्षा समझौता किया है? – इजरायल
18. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2016 में आपदाओं और पहचान एवं जातीयता से संबद्ध संघर्षों के चलते करीब कितने लाख लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए? – 28 लाख
19. किनके द्वारा संचार कौशल विकास प्रतिष्ठान योजना शुरू की गई? – मनोज सिन्हा
20. किस राज्य की सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की है? – हरियाणा
21. एनएचएआई ने किस राज्य में मल्टीवमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास हेतु टिडको के साथ एमओयू पर हस्ताकक्षर किये? – तमिलनाडु
22. केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली में किस स्थान पर स्वच्छ भारत एप लॉन्च किया गया? – राष्ट्रीय संग्रहालय
23. किस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा निर्माताओं को लाइसेंस देने का अधिकार प्राप्त हो गया है? – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
24. हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम के लिए डब्ल्यूएचओ का सद्भावना दूत किसे नियुक्त किया गया? – अमिताभ बच्चन
25. किस राज्य सरकार ने फुटबॉल क्लबों की स्थापना हेतु 50 लाख रु देने की घोषणा की? – जम्मू कश्मीर
26. श्रीनगर में आयोजित बैठक में जीएसटी परिषद ने वस्तु एवं सेवाकर हेतु कितने स्तरीय टैक्स स्लैब निर्धारित किए? – 4
27. स्टार्टअप की परिभाषा में बदलाव करते हुए सरकार ने कितने वर्ष पुरानी कम्पनी को स्टार्टअप श्रेणी में रखने का निर्णय लिया है? – सात
28. किस राज्य में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना दो चरणों में लागू की जा रही है? – हिमाचल प्रदेश
29. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत कोंकण रेलवे द्वारा कितने स्टेशनों को वाईफाई सुविधा से लैस किया गया? – 28
30. भारत के किस पडोसी देश ने रक्षा बजट में करीब सात फीसद का इजाफा करते हुए इसको 920 बिलियन डॉलर कर दिया? – पाकिस्‍तान

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …