Economics GK in Hindi Questions Answers 03rd Sep 2017

By: D.K Choudhary

1. एसबीआई ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए तक की जमा रकम पर वार्षिक ब्याज दर 4% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दी है? – 3.5%

2. किस कम्पनी को मॉरिशस सरकार की ओर से 3375 करोड़ रुपये का मेट्रो परियोजना ऑर्डर मिला? – लार्सन एंड टुब्रो

3. भारत सरकार ने कितनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनियों को सुरक्षा कारणों के चलते नोटिस भेजा है? – 21

4. विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के किस राज्य में सबसे अधिक औसत आयु दर्ज की गयी? – केरल

5. स्मृति ईरानी ने किस राज्य में ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड कम्पनी का उद्घाटन किया है? – झारखंड

6. कर ने भारत सहित कितने देशों को वीज़ा रहित प्रवेश की अनुमति प्रदान की? – 80

7. किसानों को रियायती फसली ऋण हेतु किसने आधार कार्ड आवश्यक किया? – भारतीय रिजर्व बैंक 

8. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के लिए कितने करोड़ रुपये तक अतिरिक्त बजटीय संसाधन जुटाने की मंजूरी मिली है? – 9020 करोड़

9. राज्यसभा सांसद को कितना वेतन प्रतिमाह दिया जाता है? – 16000 रूपए

10. खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई 2017 में बढ़कर कितने प्रतिशत हो गयी है? – 2.36%

11. केंद्र सरकार ने दिव्यांग महिला कर्मियों के लिए बच्चों की देखभाल भत्ते की राशि दोगुनी कर दी है। अब उन्हें हर महीने कितने रुपए मिलेंगे? – 3000 रुपए

12. भारत सरकार द्वारा हाल ही में कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री हेतु आरंभ किये गये पोर्टल का क्या नाम है? – ई-रकम

13. केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने के लिए प्रत्येक महीने कितने रुपये बढ़ाने की अनुमति प्रदान की? – चार

14. केंद्र सरकार द्वारा 22 कंपनियों के शेयरों में एक साथ निवेश करने के लिए आरंभ की गयी योजना का क्या नाम है? – भारत-22
15. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 10 अगस्त 2017 को किन राज्यों में लगभग 2033 करोड़ रुपये लागत की 10 परियोजनाओ को मंजूरी दी है? – बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश
16. भारतीय दूरसंचार नियामक ने कॉल ड्रॉप के मामले में कम से कम कितने लाख रूपए जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की? – 10 लाख रुपये
17. देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने कितनी कंपनियों को डी-लिस्ट करने की घोषणा की? – 200 कंपनियों
18. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी? – 425 करोड़
19. केंद्र ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ की स्थिति की समस्या का स्थायी समाधान खोजने हेतु हाल ही में कितने करोड़ रुपए मंजूर किये? – 100 करोड़
20. किस संस्था ने 331 निलंबित शेल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाजार से मांग की है? – सेबी
21. किस देश की संसद ने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और विदेशी अभियानों पर खर्च 500 मिलियन डॉलर तक बढ़ाने हेतु मंजूरी दी है? – ईरान
22. बीएसएनएल ने किस कम्पनी के साथ साझेदारी करके मोबाइल वॉलेट का शुभारम्भ किया? – मोबिक्विक
23. नाबार्ड ने किस राज्य की सरकार को 1,350 करोड़ रुपये का ऋण दिया है? – राजस्थान
24. हाल ही में आरबीआई ने प्राकृतिक आपदाओं के बाद ऋणों पर प्रथम वर्ष हेतु कितने प्रतिशत ब्याज अनुदान (सरकार द्वारा सब्सिडी) की घोषणा की है? – 2%
25. भारत के किस राज्य में जीएसटी लागू करने के लिए लोकसभा द्वारा केंद्रीय माल और सेवा कर विधेयक-2017 पारित किया गया? – जम्मू एवं कश्मीर
26. सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके साझेदारों पर कितने मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है? – 264 मिलियन
27. आरबीआई ने हाल ही में गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर युक्त किस मूल्य का नोट जारी करने की घोषण की? – 50 रुपये
28. भारत के किस राज्य में सबसे कम औसत आयु दर्ज की गयी? – असम
29. किस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सेवा की शुरुआत की है? – आईसीआईसीआई
30. केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 12 लाख छात्रों के स्वास्थ्य एवं फिटनेस कार्ड बनाने के लिए किस योजना की शुरुआत की? – स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ भारत

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …