homescontents

Current GK Question and Answer in Hindi 20th July 2017

By: D.K Choudhary

हाल ही में लंदन में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस भारतीय खिलाड़ी ने भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। ( सुंदर गुर्जर ने ) 16/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में भारतीय मूल की किस कनाडाई यूट्यूब स्टार को यूनिसेफ ने अपना नया ग्लोबल गुडविल एबेंसडर नियुक्त किया है।
( लिली सिंह ) 16/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए अमेरिकी संसद ने कितने रुपए के बिल को मंजूरी प्रदान की है।
( 621.5 अरब डॉलर, करीब 40,000 अरब रुपए ) 16/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है।
( भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ) 16/07/2017 (Current Affairs)

आईपीएल – 10 में मुंबई इंडियंस के जितने पर दुनिया की सबसे लोकप्रिय रेसलिंग चैंपियनशिप डब्ल्यूडब्ल्यूई ने मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई की कस्टमाइज़्ड बेल्ट गिफ्ट की है। यह बेल्ट 14 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रह चुके और डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीओओ ट्रिपल एच ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गिफ्ट की है।
15/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में देश की पहली सौर ऊर्जा चलित डीएमयू ट्रैन कहाँ से कहाँ तक चलायी जाएगीं।
( दिल्ली से रेवाड़ी तक ) 15/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में चेन्नई में आयोजित हुए इंडियन इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट समारोह में किस राज्य को बेस्ट ‘एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन एंड ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
( जम्मू कश्मीर ) 19/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में बीसीसीआई ने 2019 में होने वाले विश्वकप तक के लिए भरत अरुण को गेंदबाजी कोच, संजय बांगर को बैटिंग कोच व आर श्रीधर को फिल्ड़िंग कोच नियुक्त किया है। 19/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में भारत की किस ऑयल कंपनी ने इंस्तांबुल में आयोजित हुए 22 वें वर्ल्ड पेट्रोलियम कांग्रेस में अपने इनोवेशन के लिए डब्ल्यूपीसी एक्सीलेंस अवार्ड जीता है। ( इंडियन ऑयल ने ) 18/07/2017 (Current Affairs)

1960 दशक के मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जिनका हाल ही में शनिवार (15/07/2017) को निधन हो गया।
( मार्टिन लैंड ) 18/07/2017 (Current Affairs)


टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में आठवीं बार पुरुष सिंगल्स का खिताब किस स्टार खिलाड़ी ने जीता है। ( रोजर फेडरर ) 17/07/2017 (Current Affairs)
इसी जीत के साथ रोजर फेडरर सबसे ज्यादा पुरुष सिंगल्स का खिताब जितने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

हाल ही में आईफा के 18 वें संस्करण में किस मशहूर अभिनेता व अभिनेत्री को मूवी ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट एक्टर व बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। ( शाहीद कपूर और आलिया भट्ट को ) 17/07/2017 (Current Affairs)
इस ट्रैन के चलने से हर वर्ष करीब 9 लाख टन कार्बन उतसर्जन और 21 हजार लीटर डीजल की बचत होगी।

हाल ही में चीन के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिनका हाल ही में 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( लिऊ शियाओबो ) 14/07/2017 (Current Affairs)
लिऊ शियाओबो चीन में लोकतंत्र के समर्थन में काफी समय से आवाज उठा रहे थे जिसके तहत उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा।

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दृस्टिहीन बच्चों के लिए दृश्यों को बोलकर सुनाने वाला कौनसा नया एप लॉन्च किया है।
( एप ‘सी’ ) 14/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में महिला क्रिकेट दुनिया में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज का खिताब हासिल किया है। ( भारतीय कप्तान मिताली राज ) 13/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर के किस आईएएस अधिकारी को वित् मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया है। ( सुभाष चंद्र गर्ग ) 13/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में भारतीय टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। ( रवि शास्त्री ) 12/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में कांग्रेस सहित 18 विपक्षी दलों ने किसे उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।
( गोपालकृष्ण गांधी ) 12/07/2017 (Current Affairs)
गोपालकृष्ण गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पौत्र है।

हाल ही में बैंकॉक (थाईलैंड) में 20 से 23 जुलाई तक होने वाली एशियाई कैडेट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोच किसे बनाया गया है। ( नरेश कुमार को ) 08/07/2017 (Current Affairs)
महाराणा प्रताप अवॉर्ड से सम्मानित नरेश कुमार जूनियर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल भी जीत चुके है


गुरुवार (07/06/2017) से कलिंगा स्टेडियम (भुनेश्वर) में आयोजित हो रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय दल का ध्वज वाहक किसे बनाया गया है।
( भारत की स्टार एथलीट टिंटू लुका को )
06/07/2017 (Current Affairs)

हाल ही में भारत की किस छात्रा को इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी की पहली कल्पना चावला स्कॉलरशिप मिली है। ( सोनल बबरवाल ) 05/07/2017 (Current Affairs)
( यह स्कॉलरशिप आयरलेंड की यूनिवर्सिटी के कार्क इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा स्पेस स्टडीज के लिए चलाई गई है। )


हाल ही में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू करने वाला भारत विश्व का कौनसे नंबर का देश बन गया।
( 161 वां देश ) 


देश के 15 वें अटॉर्नी जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा।
( केके वेणुगोपाल )



हाल ही में ट्रम्प सरकार ने अमेरिका का नया सर्जन जनरल किसे नियुक्त किया है।
( डॉ. जेरोम एडम्स )



हाल ही में भारत – तिब्बत सीमा पुलिस बल ( आईटीबीपी ) के नए डीजी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
( आरके पचनंदा )



हाल ही में लंदन में आयोजित हुई मेंसा आईक्यू टेस्ट में किस भारतीय मूल के 11 साल के बच्चे ने अल्बर्ट आइंस्टीन व स्टीफन हॉकिंस को मिले अंको से भी ज्यादा सर्वोच्च 162 अंक हासिल किए है।
( अर्णव शर्मा )


हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र के विकास के लिए देश और दुनिया के निवेशकों से इस क्षेत्र में निवेश करने की अपील करते हुए कौनसा नया नारा दिया।
( मेक टेक्सटाइल्स इन इंडिया ) 


समाज, संस्कृति व आर्थिक सहयोग के लिए भारतीय मूल के किन दो व्यक्तियों को यूएस में इस साल के ग्रेट इमिग्रेशन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

( एडोब प्रमुख शांतनु नारायण व पूर्व अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को )

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …