By: D.K Chaudhary
1 प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के दो सैनिकों का अंतिम संस्कार समारोह जिस देश के ला जार्ज, सैन्य कब्रिस्तान में मनाया गया- फ्रांस
2 सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया को जिस बैंक ने रोजमर्रा के काम काज हेतु 1,500 करोड़ रुपये का ऋण दिया- बैंक ऑफ इंडिया
3 हाल ही में आयोजित वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस की अध्यक्षता जिस अमेरिकी सांसद ने की- तुलसी गबार्ड
4 बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बच्चों हेतु यूनिसेफ की ओर से जिस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- किड्स टेक ओवर एनएसई’
5 भारत के दौरे पर आए प्रिंस चार्ल्स ने अमर जवान ज्योेति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, यह उनका दौरा था- नौवां
6 हाल ही में वियतनाम में आए तूफान से 106 लोगों की मृत्यु हो गई, तूफ़ान का नाम है- ‘डामरे’
7 यूजीसी ने जितने शिक्षण संस्थानों का ‘विश्वविद्यालय’ का दर्जा समाप्त करने के आदेश जारी किए- 123
8 वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर दोनों ने भारत में अपने दूरसंचार टावर कारोबार को जिस कंपनी को बेचने का निर्णय किया- एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर
9 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वह राज्य जो महिला सुरक्षा के लिहाज से सबसे ख़राब स्थिति में है – बिहार
10. वह भारतीय स्थल जहां चौथा भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय वार्षिक संवाद आयोजित किया जायेगा – नई दिल्ली
11 भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति सुधारने हेतु केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में योजना मंजूर की – राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम
12 वह देश जिसने हाल ही में सभी प्रकार के स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए – पाकिस्तान
13.दोहा में खेले गये आईएसएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में इस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व ख़िताब जीता – पंकज आडवाणी
14 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वह राज्य जो महिला सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेहतर स्थिति में है – गोवा
15 तेलंगाना ने हाल ही में इस भाषा को राज्य की दूसरी आधिकारिक राजभाषा घोषित किया – उर्दू
16 जिस क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में बड़ौदा के खिलाफ मैच में उतरने के साथ 500 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई- मुंबई क्रिकेट टीम
17 जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक में 28% स्लैब में कुल 50 उत्पादों को रखने का फैसला किया गया. पूर्व मे 28 फीसदी स्लैब में कुल जितनी वस्तुएं थीं- 227
18 ब्रिटेन में भारतीय मूल की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने इस्तीफा दे दिया, उनका नाम है- प्रीति पटेल
19 एप के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदाता जिस कंपनी ने एयर पायलट योजना हेतु अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठ नासा से समझौता किया- उबर
20. बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी, यह आदेश जिसने पारित किए- आरबीआई
21. कैशलैस मुहिम में भारतीय रेलवे प्रथम रहा, भारतीय रेलवे का जितने प्रतिशत लेन-देन डिजीटल हुआ-98
22. दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते इनकी अध्यक्षता वायु प्रदूषण के अल्पावधि और दीर्घकालिक समाधानों की लगातार निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है – जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव
23. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए अग्रिम ऋण की सीमा बढ़ाकर की है – 25 लाख रुपये
24. भारत का द्वितीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्द्र जिस शहर में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया- चेन्नई
25. बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव को देखने हेतु जितने सदस्यीय समिति का गठन किया है- 2
26. हाल ही में जिस पेमेंट बैंक ने मदर डेयरी और गोकुल डेयरी के साथ समझौता किया है- फिनो पेमेंट बैंक
27. जिस शहर में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करने का फैसला लिया गया है- दिल्ली
28. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किये जा रहे जागरुकता अभियान का नाम है – सुनो आरबीआई क्या कहता है
29. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंकों को इतने वर्ष की आयु से अधिक के लोगों की सुविधा हेतु उनके घर पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा गया है – 70 वर्ष
30.संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2017 का आयोजन स्थल – बॉन