Current GK In Hindi 18th March 2018

By: D.K Chaudhary

1. भारत और जिस देश के बीच महिला कैदियों के साथ ही 18 वर्ष से कम आयु और 60 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों की रिहाई करने की बात पर सहमति बनी हैं

– पाकिस्तान
2. दिल्ली हाई कोर्ट की जिस कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को 08 मार्च 2018 को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया-

गीता मित्तल
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी-

फ्रांस
4. बीसीसीआई की प्रशासक समिति द्वारा 07 मार्च 2018 को जारी हुए नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में जिस तेज़ गेंदबाज़ को जगह नहीं मिली-

मोहम्मद शमी
5. नगालैंड की राजधानी कोहिमा में नैशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो ने जितने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली-

10
6. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का मुख्यालय चेन्नई से जिस राज्य में स्थानांतरित कर दिया गया है- हरियाणा
7. वह भारतीय आर्किटेक्ट जिसे वास्तुकला के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए प्रित्जकर प्राइज देने की घोषणा की गई –

बाल कृष्ण दोशी
8.वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके अनुसार रोहिंग्या शरणार्थी जबरन भुखमरी’ को मजबूर हैं – संयुक्त राष्ट्र
9. वह एयरपोर्ट जिसे हाल ही में सर्विस क्वॉलिटी देने के मामले में विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया –

आईजीआई एयरपोर्ट
10. इस विश्वविद्यालय द्वारा किये गये शोध में पाया गया कि चुंबकीय तरंगों से ही सूर्य को ऊष्मा प्राप्त होती है –

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट
11. वह देश जिसने सहमति के साथ सेक्स करने की आयु 15 वर्ष निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया –

फ्रांस
12. भारतीय नौसेना ने अंडमान द्वीप समूह में इतने देशों के साथ मिलकर आठ दिवसीय संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास आरंभ किया है –

16
13. हाल ही में हॉलोकास्ट म्यूज़ियम द्वारा जिस पूर्व नोबल शांति पुरस्कार विजेता को दिया गया मानवाधिकार सम्मान वापिस लेने की घोषणा की गई-

आंग सान सू की
14. हाल ही में निम्नलिखित में से जिस महिला पर्वतारोही को हरियाणा सरकार द्वारा कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित किया गया-

अनिता कुंडू
15.वह देश जो नेपाल में वर्ष 2015 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए करीब 50,000 मकानों के पुनर्निर्माण के लिए करीब 1 अरब रुपये की मदद देगा-

भारत
16. जिस हाईकोर्ट ने मध्यस्थता ट्रिब्यूनल के आदेश को चुनौती देने वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) की याचिका खारिज कर दी है-

बॉम्बे हाईकोर्ट
17. जिस ऑल-राउंडर ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गया-

सुरेश रैना
18. श्रीलंका में आपातकाल लागू होने के बावजूद मुस्लिमों पर हुए हमलों के बाद राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को जिस मंत्री के पद से हटा दिया है-

कानून मंत्री
19. केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए स्पेक्ट्रम भुगतान की अवधि मौजूदा 10 वर्ष से बढ़ाकर जितने वर्ष करने की मंज़ूरी दे दी है-

16 वर्ष
20. सूक्ष्म,लघु और मध्ययम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने 08 मार्च 2018 को महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए जिस पोर्टल का शुभारंभ किया-

उद्यम सखी
21. हाल ही में जिस पार्टी के दो मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफ़ा सौंप दिया-

टीडीपी
22. एशिया कप तीरंदाजी में राजनगर के तीरंदाज का जो नाम है जिन्हें स्वर्ण पदक हासिल हुआ-

गोरा हो
23. फ्रांस के राष्ट्रपति का नाम है जो पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं-

इमैनुएल मैक्रों
24. गिर राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर इनकी गिनती जितनी पाई गई है-

600
25. वह पार्टी जिसके सांसदों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा देने का ऐलान किया –

तेलगु देशम पार्टी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …