Current GK 29th Nov 2017

By: D.K Chaudhary

1. प्रधानमंत्री मोदी ने 23 नवंबर 2017 को जिस शहर में साइबर स्पेस पर 5वें वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया- नई दिल्ली

2. केंद्र सरकार ने जितने मेट्रो शहरों में महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित-शहर’ योजना शुरू की है- 8

3. एम्मिरसन म्नानगाग्वा हाल ही में जिस देश के नये राष्ट्रपति नियुक्त किये जाएंगे- ज़िम्बाब्वे

4. जिस फिलीस्तीनी गुट ने वर्ष 2018 के अंत तक आम चुनाव कराने पर सहमत हुए हैं- हमास

5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का गठन करने हेतु मंजूरी प्रदान की है. भारत के संविधान के जिस अनुच्छेद के अंतर्गत यह एक संवैधानिक बाध्यता है- अनुच्छेद 280 (1)

6. वह संस्था जिसने ‘प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र’ नामक नई स्की(म को मंजूरी प्रदान की है- सीसीईए

7. जिस देश ने न्यू कैलेडोनिया में स्व-शासन जनमत संग्रह की योजना बनाई है- फ्रांस

8. जिस मंदिर में गुलदस्ते पर पाबंदी लगाई गई है- शिरडी

9. महिलाओं से जुड़ी वह योजना जिसे केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देशव्यापी विस्तार हेतु मंजूरी प्रदान की – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

10 गोवा में आयोजित 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में चयनित भारतीय फिल्मों की संख्या – पांच

11. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की – दिवाला एवं दिवालियापन संहिता अध्यादेश

12. सरकार द्वारा जारी वह मोबाइल एप्प जिसकी सहायता से 200 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है – उमंग मोबाइल एप्प

13. उत्तर प्रदेश का वह वन्य क्षेत्र जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ की संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संस्था ने कार्बन क्रेडिट देने की घोषणा की – काशी

14. दक्षिण कोरिया की वह कंपनी जिसने हाल ही में हैवमोर आइसक्रीम लिमिटेड (एचआईएल) को खरीदने की घोषणा की – लॉटे कन्फेक्शनरी

15.रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेंरिका स्थित तीन शेल गैस परिसंपत्तियों (ब्लॉक) में से एक में अपनी पूरी हिस्सेदारी इस कंपनी को 12.60 करोड़ डॉलर में बेचा – बीकेवी चेल्सी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …