By: D.K Chaudhary
1. अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर की लघु फिल्म “खीर” ने वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म पुरस्कार जीता है।
2. असम के प्रमुख फिल्म अभिनेता बिजू फुकान का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
3. भारतीय फुटबाल टीम नवीनतम जारी फीफा रैंकिंग में 105वें स्थान पर है।
5. अमेरिका की संस्था वर्किंग मदर्स मीडिया ने देश में महिलाओं के लिए कामकाज के लिहाज से बेहतर शीर्ष 100 कंपनियों में रियल्टी कंपनी के. रहेजा कॉर्प को शामिल किया है।
6. अभिनेता राजकुमार राव को 11वें एशिया पेसेफिक स्क्रीन अवॉर्ड (एपीएसए) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार का पुरस्कार मिला। मयंक तिवारी और अमित वी मसुरकर को सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार मिला।
7. गुरुग्राम , दो दिवसीय दक्षिण कोरियाई संस्कृति और पर्यटन पर्व ‘कोरिया फेस्टिवल 2017’ की मेजबानी करेगा जोकि दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों, व्यंजनों, कला, संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन करेगा।
8. सिस्को के चेयरमैन जान चैंबर्स हैदराबाद में होने वाले वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच में व्यापार प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 28 नवंबर को शुरू होगा।
9. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने ‘प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र (पीएमएमएसके)’ नामक नई स्कीम को मंजूरी प्रदान की।
10. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 नवम्बर को हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
11. डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स, सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (सिंगटेल) को पछाड़कर बाजार मूल्य के अनुसार दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी कंपनी बनीं।