Current Affairs Question and Answer 10th Dec 2017

By: D.K Chaudhary

1. विश्व कैंसर शिखर सम्मेलन हाल ही में किस शहर में शुरू हुआ है? – मेक्सिको सिटी

2. किस राज्य में वैज्ञानिकों ने नए परजीवी पौधे का पता लगाया है? – नागालैंड
3. विश्व मत्स्य दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 21 नवंबर 
4. किस मिशन के लिए नासा ने हाल ही में सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण किया? – मंगल ग्रह मिशन (2020)
5. किस स्टेशन पर 19 नवंबर 2017 को भारत की सबसे बड़ी अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली चालू की गई है? – खड़गपुर
6. स्विस ब्रोकरेज क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के मुताबिक कितने फ़ीसदी भारतीय आबादी के पास 6.5 लाख से कम संपत्ति हैं? – 92 फ़ीसदी
7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौन से वित्त आयोग का गठन करने के लिए मंजूरी प्रदान की? – 15वां
8. साम्प्रदायिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता हेतु देश में 19-25 नवम्बर 2017 तक सद्भावना सप्ताह मनाया जाएगा, इस सद्भावना सप्ताह का क्या नाम है? – कौमी एकता सप्ताह
9. किस देश ने मौसम संबंधी उपग्रह का हाल ही में सफल प्रक्षेपण किया, यह मौसम संबंधी उपग्रह दुनिया की सभी मौसमों की तीन आयामी और बहुउपयोगी सुदूरसंवेदी तस्वीरें उपलब्ध कराएगा? – चीन 
10. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने 37 वर्ष के अपने शासन के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया है? – ज़िम्बाब्वे

11. किस भारतीय न्यायधीश को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश चुना गया? – दलवीर भंडारी
12. एमर्सन नांगाग्वा किस देश के नये राष्ट्रपति नियुक्त किये गए हैं? – ज़िम्बाब्वे
13. भारतीय नेवी में बतौर पायलट शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी का क्या नाम है? – शुभांगी स्वरुप
14. भारत ने 17 वर्ष बाद विश्व सुंदरी का ख़िताब जीता। भारतीय प्रतिभागी का क्या नाम था? – मानुषी छिल्लर
15. पाकिस्तान में दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली, पुरातत्वविदों के अनुसार प्रतिमा कितने वर्ष पुरानी है? – 1700 वर्ष
16. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने भारत की रेटिंग बढ़ा दी, यह एजेंसी किस देश से सम्बंधित है? – अमेरिका
17. हाल ही में किस देश की महिला फुटबॉल टीम पर प्रतिबंध लगाया गया है? – डेनमार्क
18. नासा ने हाल ही में अगली पीढ़ी के मौसम पूर्वानुमान उपग्रह का प्रक्षेपण किया, इस उपग्रह का क्या नाम है? – जेपीएसएस-1
19. किस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा? – मनमोहन सिंह
20. बॉन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में किस नये अंतरराष्ट्रीय मंच की स्थापना की गयी? – तलानोआ डायलॉग
21. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 22 नवम्बर 2017 को उज्जैन में रानी पद्मावती की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की? – मध्य प्रदेश
22. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस संहिता में संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की? – दिवाला एवं दिवालियापन संहिता अध्यादेश
23. सरकार द्वारा जारी किस मोबाइल एप्प की सहायता से 200 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है? – उमंग
24. किस देश ने गैर यूरोपीय संघ नागरिकों को वीजा देने की संख्या दोगुना करने की घोषणा की? – ब्रिटेन
25. किस मंदिर में गुलदस्ते पर पाबंदी लगाई गई है? – शिरडी
26. भारत के किस दिग्ग्ज उद्योगपति ने 7,000 करोड़ रुपये दान करके यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की? – सुनील मित्तल
27. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है? – 5 नवंबर
28. उस पहली भारतीय महिला का क्या नाम है जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का उपमहानिदेशक नियुक्त किया गया? – सौम्या स्वामीनाथन
29. किस भारतीय पोत ने ऐतिहासिक हिंद महासागर अभियान के रास्ते को खोजा है? – सागरध्वनि
30. दिल्ली विश्वविद्यालय के किस कॉलेज का नाम बदलकर ‘वंदे मातरम महाविद्यालय’ किया गया है? – दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज
31. किस राज्य सरकार ने हाल ही में 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी? – मध्य प्रदेश
32. हाल ही में किस देश ने माउंट अगुंग ज्वालामुखी के पुनः सक्रिय होने के बाद रेड अलर्ट जारी किया है? – इंडोनेशिया
33. सीआईएससीई द्वारा जारी अधिसूचना में अब 12वीं परीक्षा पास करने के लिए पहले 40 प्रतिशत की अपेक्षा कितने प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा? – 35 प्रतिशत
34. हाल ही में किस देश के रक्षामंत्री तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले विदेशी बने? – सिंगापुर
35. हाल ही में अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी ने आकाशगंगा के ब्लैक होल के नजदीक तारे की खोज की घोषणा की? – नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
36. रेल मंत्रालय ने परियोजना स्वर्ण के तहत किस स्थान से पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन की शुरूआत की? – नई दिल्ली
37. हाल ही में कोलकाता और बांग्लादेश के बीच कौनसी रेल सेवा शुरू की गई है? – बंधन एक्सप्रेस
38. राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – प्रीतम सिंह
39. एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – प्रदीप सिंह खरोला
40. केंद्र सरकार ने किस आईएएस अधिकारी को राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है? – बद्री नारायण शर्मा
 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …