Current Affairs In Hindi 27th May 2018

By: D.K Chaudhary

1. प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में 27,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी 

i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधरी में एक कार्यक्रम में भारत सरकार और झारखंड सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. इनमें शामिल हैं: 
ii. इनमें शामिल हैं:
1. हिंदुस्तान उर्वक और रसयान लिमिटेड के सिंदरी उर्वरक परियोजना का पुनरुद्धार.

2.गेल द्वारा रांची सिटी गैस वितरण परियोजना,
3.अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर,
4. देवघर हवाई अड्डे का विकास,
5. पत्रातू सुपर थर्मल पावर परियोजना 
झारखंड मुख्यमंत्री-रघुबर दास,गवर्नर-द्रौपदी मुर्मू.


2. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 के उत्सव के लिए भारत मेजबान देश होगा

i. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 के उत्सव के लिए भारत मेजबान देश होगा. इस संबंध में घोषणा पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की थी. इस साल के लिए विषय ‘Beat Plastic Pollution’ है.
ii. सरकार ने पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हरित कार्य अभियान शुरू किया है. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाएगा.

3. पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों ने बांग्ला भवन का उद्घाटन किया 
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल में शांति निकेतन में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया. 
ii. फिर दोनों नेताओं ने रवींद्र नाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की. यह भारतीय इतिहास में पहली बार है, कि दोनों  प्रधानमंत्रियों ने एक समारोह में भाग लिया.
  • बांग्लादेश प्रधानमंत्री-शेख हसीना, राजधानी-ढाका, मुद्रा-बंगलादेशी टका.
4.सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने 6 दिवसीय आसियान इंडिया फिल्म फेस्टिवल लॉन्च किया 
i. सूचना एवं प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने नई दिल्ली में छह दिवसीय आसियान इंडिया फिल्म फेस्टिवल लॉन्च किया. भारत और आसियान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक लिंक साझा किया.
ii. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आसियान, ब्रिक्स और यूरोपीय देशों के साथ फिल्म त्योहारों को बनाने और बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहा है.

  • ASEAN का विस्तृत रूप-Association of Southeast Asian Nations.
5. उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय संस्कार महोत्सव’ के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया गया 
i. संस्कृति मंत्रालय ने 3 दिवसीय विविध सांस्कृतिक त्यौहार ‘राष्ट्रीय संस्कृत महोत्सव’ त्यौहार का आयोजन किया जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड के टिहरी झील के पास किया गया. यह इस त्यौहार का नौवां संस्करण है. 
ii. राष्ट्रीय संस्कार महोत्सव की कल्पना वर्ष 2015 में संस्कृति मंत्रालय द्वारा की गयी थी, जब मंत्रालय ने इसके समृद्ध और विविध आयामों का देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के इरादे से इसे व्यवस्थित करने का निर्णय लिया था.

  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री-त्रिवेंद्र सिंह रावत, गवर्नर-डॉ. कृष्ण कान्त पॉल.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Leon Bet Online Casino Online Gr ️ Κριτικές Του Leonbet 95 Καζινο Ελλαδα, App, Login 2024

⭐️ 4 3 Από 578 Χρήστες Από εκατοντάδες φρουτάκια, ρουλέτες, BlackJack, και πολλά άλλα τραπεζικά …