By: D.K Chaudhary
1. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भारत में लगाई गई जीएसटी व्यवस्था को विश्व की सबसे जटिल टैक्स व्यवस्थाओं में से एक बताया है? – विश्व बैंक
2. किस विधानसभा ने 15 मार्च 2018 को सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया जिसके तहत 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के अभियुक्तों को मृत्युदंड का प्रावधान है? – हरियाणा
3. ग्लोबल टैलेण्ट कॉम्पिटीटिवनेस इण्डेक्स 2018 में शीर्ष-3 स्थानों पर आए देश हैं– स्विट्जरलैण्ड, सिंगापुर, यूएसए
4. दृष्टिबाधित विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट 2018 का खिताब किस देश की टीम ने जीता? – भारत
5. भारत ने किस देश के साथ ‘आतंक विरोधी पहल‘ पर हस्ताक्षर किया है? – यूएसए
6. ‘ग्लोबल डेमोक्रेसी इण्डेक्स‘ में कुल कितने संकेतकों का प्रयोग किया गया है? – पांच
7. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) 2018 में भारत को 180 देशों की सूची में कौन-सा स्थान दिया गया है? – 177वां
8. 75वें गोल्डन ग्लोब अवाडर्स में ‘बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)‘ का अवार्ड किस फिल्म को दिया गया? – थ्री बिलबोडर्स
9. ‘कंकालीय कोशिका‘ निर्माण में सफलता का दावा किस देश के वैज्ञानिकों ने किया है? – यूएसए
10. 63वें फिल्म फेयर अवाडर्स के तहत ‘बेस्ट फिल्म‘ किसे घोषित किया गया? – हिन्दी मीडियम
11ब्लैक होल तथा बिंग बैंग थ्योरी के बारे में बताने वाले किस महान भौतिक वैज्ञानिक का निधन हो गया? – प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग
12. लगातार चौथी बार जर्मनी का चांसलर कौन बना है? – एंजेला मर्केल
13. किस ऑल-राउंडर ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गया? – सुरेश रैना
14. हाल ही में विजडन ने किसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है? – के एल राहुल
15. किस देश ने मलेशिया में आयोजित सुल्तान अजलान शाह कप का ख़िताब जीता है? – ऑस्ट्रेलिया
16. केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए या इससे ऊपर के बैंक ऋण के लिए किस सरकारी दस्तावेज को अनिवार्य किया है? – पासपोर्ट
17. हाल ही में भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने किस सरकारी संस्था के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये? – भारतीय रिज़र्व बैंक
18. केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए स्पेक्ट्रम भुगतान की अवधि मौजूदा 10 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष करने की मंज़ूरी दे दी है? – 16 वर्ष
19. किस देश ने ध्वनिमत से सिख विवाह नियमन विधेयक पारित कर दिया है? – पाकिस्तान
20. हाल ही में किस पार्टी के दो मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफ़ा सौंप दिया? – टीडीपी
21. किस देश ने हाल ही में रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया? – ब्रिटेन
22. फ्रांस के राष्ट्रपति का क्या नाम है जो पहली बार भारत यात्रा पर आए? – इमैनुएल मैक्रों
23. गिर राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर इनकी गिनती कितनी पाई गई है? – 600
24. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है? – नई दिल्ली
25. किस देश की संसद ने 11 मार्च 2018 को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए राष्ट्रपति पद की समय सीमा समाप्त कर दी हैं? – चीन