By: D.K Chaudhary
1. नई दिल्ली में आयोजित हुई ई-कॉमर्स टास्क फोर्स की पहली बैठक
i. वाणिज्य सचिव रीता टीओटिया ने नई दिल्ली में ई-कॉमर्स पर टास्क फोर्स की पहली बैठक की अध्यक्षता की. बैठक ने जून 2018 में आयोजित उप-समूह की बैठकों से उभर रहे सुझावों पर विचार-विमर्श किया. सुझाव सीमा पार डाटा प्रवाह, कराधान, व्यापार सुविधा और रसद, उपभोक्ता विश्वास, आईपीआर और भविष्य के तकनीकी, एफडीआई और प्रतिस्पर्धा मामले जैसे व्यापक मुद्दों पर थे.
ii.वाणिज्य एंव उद्योग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में अप्रैल 2018 में आयोजित ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के ढांचे पर थिंक टैंक की पहली बैठक में टास्क फोर्स की स्थापना का निर्णय लिया गया था.
ii.वाणिज्य एंव उद्योग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में अप्रैल 2018 में आयोजित ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के ढांचे पर थिंक टैंक की पहली बैठक में टास्क फोर्स की स्थापना का निर्णय लिया गया था.
2. हैदराबाद में नगर विमानन अनुसंधान संगठन की स्थापना करेगा AAI
i. राज्य संचालित हवाईअड्डे प्राधिकरण (AAI) देश में विमान संचालन की क्षमता और दक्षता, सुरक्षा बढ़ाने हेतु तथा बढ़ते हवाई यातायात की चुनौतियों का सामना करने के लिए, स्वदेशी समाधान निकालने के लिए हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर एक अत्याधुनिक नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO) स्थापित करेगा.
ii.AAI ने इस परियोजना के लिए 1,200 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं जो अनुसंधान और विकास के लिए 12 वर्षों से अधिक समय तक व्यय किए जाएंगे. तीन साल में CARO का निर्माण होने की उम्मीद है. केंद्रीय विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने CARO के लिए आधारशिला रखी जो 27 एकड़ में फैली होगी और वायु नेविगेशन सेवाओं और हवाई अड्डे / इंजीनियरिंग अनुसंधान को पूरा करेगी.
- भारतीय हवाईअड्डे प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा हैं.
3.सहकारी समितियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 7 जुलाई
i. सहकारी समिति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 जुलाई को सहकारी समितियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसमें इसके मूल में सतत विकास के पहलू शामिल हैं और यह नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित हैं.
ii.इस दिवस का 2018 के लिए विषय है: ‘Sustainable societies through cooperation’. इस साल की थीम का लक्ष्य सहयोग के माध्यम से टिकाऊ समाज बनाना है.
ii.इस दिवस का 2018 के लिए विषय है: ‘Sustainable societies through cooperation’. इस साल की थीम का लक्ष्य सहयोग के माध्यम से टिकाऊ समाज बनाना है.
4. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्य ने 13 शांति कार्य संचालन के लिए 6.69 अरब अमेरिकी डॉलर को मंजूरी दी
i. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्य ने वर्ष 2018-19 के लिए 13 शांति कार्य संचालन के लिए 6.69 अरब अमेरिकी डॉलर के बजट को मंजूरी दी है. यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब समिति ने समग्र शांति-व्यवस्था बजट में महत्वपूर्ण कटौती की है.
ii.समिति ने राजनीतिक और शांति निर्माण मामलों और अफ्रीका के लिए चार स्टैंड-अलोन डिवीजनों पर केंद्रित दो नए विभागों के निर्माण सहित महत्वपूर्ण प्रबंधन सुधारों को भी मंजूरी दी. संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे बड़ा योगदानकर्ता है.
- एंटोनियो ग्युटेरेस संयुक्त राज्य अमेरिका के महासचिव हैं.
- संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.
5.नेपाल, भारत संयुक्त रूप से देंगे पर्यटन को बढ़ावा
i. भारत और नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग पर संयुक्त कार्यकारी दल की दूसरी बैठक नेपाल के काठमांडू में संपन्न हुई. दोनों पक्ष बौद्ध और रामायण सर्किट और एडवेंचर पर्यटन को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने पर सहमत हुए. बैठक में उद्योग के नेतृत्व वाले भारत नेपाल पर्यटन फोरम की स्थापना का भी फैसला किया गया.
ii.भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय सुमन बिल्ला ने किया था, जबकि नेपाली पक्ष का नेतृत्व संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन और नागरिक उड्डयन घनश्याम उपाध्याय ने किया था.
- खड़गा प्रसाद शर्मा ओली नेपाल के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं.
- बिद्या देवी भंडारी नेपाल की वर्तमान राष्ट्रपति और नेपाली सेना की प्रमुख कमांडर हैं.
- नेपाली रुपया नेपाल की मुद्रा है.
- काठमांडू नेपाल की राजधानी है.