Current Affairs In Hindi 06th April 2018

By: D.K Chaudhary

1. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृति- 04 अप्रैल 2018

 
Important Cabinet Approvals- 05th April 018
i.प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित अनुमोदनों का सेट दिया है. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृतियां निम्नानुसार दी गई हैं-
ii. कैबिनेट द्वारा दी गई मंजूरी –
1. खाद्य सुरक्षा और संबंधित क्षेत्रों के सन्दर्भ में सहयोग हेतु भारत और अफगानिस्तान के बीच सहयोग व्यवस्था,
2. व्यापार उपाय कार्यवाही पर एक विशेष समूह की स्थापना पर भारत और ईरान के बीच समझौता ज्ञापन,

2.  मंत्रिमंडल ने दी मानव अधिकारों संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2018 को मंजूरी  
i. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में मानवाधिकारों के बेहतर संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2018 को मंजूरी दे दी है.

ii.विधेयक की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं: 
 
  • इसमें आयोग के सदस्य के रूप में “बाल अधिकार संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग” शामिल करने का प्रस्ताव है. 
  • आयोग की संरचना में एक महिला सदस्य को जोड़ने का प्रस्ताव है.
  • यह अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के साथ-साथ राज्य मानवाधिकार आयोग की योग्यता और  चयन का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव करता है; तथा 
  • यह केंद्र शासित प्रदेशों में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की देखभाल करने के लिए एक तंत्र को शामिल करने का प्रस्ताव करता है. .
  • यह अध्यक्ष और आयोगों के अन्य सदस्यों की शर्तों में तालमेल बनाने के लिए अध्यक्ष और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों और राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यालय की अवधि में संशोधन का प्रस्ताव करता है. 
 
3. अज़रबैजान के तीन दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 
i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गैर-अलगाववादी आंदोलन (NAM) की मध्यावधि की मंत्रिस्तरीय बैठक, बाकू में भाग लेने के लिए अज़रबैजान की तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है. 
ii.  सुषमा स्वराज ने अजरबैजान के विदेश मंत्री, एलमर माम्दायिरोव के साथ द्विपक्षीय परामर्श भी किया. 

अज़रबैजान के राष्ट्रपति-इल्हाम अलियव, राजधानी-बाकू, मुद्रा-आज़रबाइजानी मनत
4. रूस ने तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण शुरू किया
 
i. तुर्की परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण (TAEK) को अक्कुयू एनपीपी, तुर्की के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए एक निर्माण लाइसेंस दिया गया है जिसका निर्माण दक्षिणी तुर्की में मेर्सिन प्रांत में हो रहा है. जेएससी अक्कुयू नुक्लियर रूसी-स्वामित्व वाली कंपनी है जो परियोजना के लिए उत्तरदायी है.

ii.लगभग 20 अरब डॉलर वाली यह परियोजना चार यूनिट, 4800 मेगावाट के संयंत्र का निर्माण करने के लिए है जो 100 वर्षों से आधुनिक तुर्की की स्थापना को चिन्हित करने  के लिए एर्डोगैन के ‘2023 विजन’ का एक हिस्सा है और इसका उद्देश्य ऊर्जा आयात पर देश की निर्भरता को कम करना है. संयंत्र से तुर्की की लगभग 10% बिजली की जरूरतों को पूरा करने की संभावना है. 
  • टर्की राजधानी-अंकारा, मुद्रा-तुर्किश  लीरा, राष्ट्रपति-रिसेप तेईप एरडोगन 
 
5. भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया पहला द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 
i. बैठक में वर्तमान और विकसित व्यापक आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर, मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने पॉलिसी रेपो दर को तरलता समायोजन सुविधा (LAF) के तहत 6.0% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है.

ii.नतीजतन, एलएएफ के तहत रिवर्स रिपो रेट (RRR) 5.75% बना हुआ है और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) की दर और बैंक दर 6.25% है. भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर  पहले के अनुमान के मुकाबले 6.5% से ऊपर 6.6% तक बढ़ी है. 2016-17 में जीडीपी विकास दर 6.6% जो 7.1% से कम थी. 
iii.सीपीआई में वर्ष-दर-वर्ष में होने वाले बदलावों से मापा गया खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में 5.1% की उच्चतम स्तर से गिरकर फरवरी में 4.4% हो गया था, क्योंकि खाद्य और ईंधन में मुद्रास्फीति में गिरावट आई थी. जून 2017 में अपनी गर्त से बढ़ने के बाद, फरवरी में लगातार तीसरे महीने के दौरान खाद्य और ईंधन को छोड़कर सीपीआई मुद्रास्फीति 5.2% पर अपरिवर्तित रही. 
  • डॉ. उरजीत पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24 वें गवर्नर हैं. 
  • आरबीआई का मुख्यालय मुंबई में है. 
 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …