homescontents

Current Affairs In Hindi 05th April 2018

1. सुरेश प्रभु ने निर्यात सुगमता के लिए डिजिटल पहल की शुरूआत की
i. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री, सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में निर्यात में आसानी के लिए निर्यात निरीक्षण परिषद (EIC) की डिजिटल पहल की है.
ii. ईआईसी भारत सरकार का आधिकारिक निर्यात प्रमाणन निकाय है और उसने दुनिया की बदलती गतिशीलता के साथ तालमेल रखने के लिए डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव की इस प्रमुख परियोजना की शुरुआत की है.
ii. विश्वसनीय निरीक्षण और प्रमाणन के लिए दृष्टि जारी रखने के लिए, पारदर्शी तरीके से लेनदेन के समय और लागत को कम करने के लिए तीन पोर्टल्स विकसित किए गए हैं. पोर्टल, गो ग्रीन पहल में कागज उपयोग को कम करके और लाखों वृक्षों को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

2. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘एनआईआरएफ भारत रैंकिंग 2018’ जारी की  
i. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, श्रीमान प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में NIRF (रैंकिंग फ्रेमवर्क राष्ट्रीय संस्थान) भारत रैंकिंग 2018 जारी की है. 
ii. भारत में शीर्ष पर 3 संस्थान हैं:
1.भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc बेंगलुरु),
2.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास,

3.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे..

iii. भारत में शीर्ष 3 विश्वविद्यालय हैं: 

1. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु,
2. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली,
3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी
3. नई दिल्ली में आयोजित हुई भारत-जापान-अमेरिकी त्रिपक्षीय वार्ता
i. भारत-प्रशांत क्षेत्र की तीन प्रमुख लोकतांत्रिक शक्तियां (जैसे भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका) के बीच महत्वपूर्ण बातचीत नई दिल्ली में हुई. फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे के बीच शिखर सम्मेलन से एक पखवाड़ा पहले यह वार्ता होगी.

ii.भारत-जापान-अमेरिकी त्रिपक्षीय वार्ता को दिसंबर 2011 में शुरू किया गया था. इसे सितंबर 2015 में मंत्री स्तर तक बढ़ाया गया था. सितंबर 2017 में न्यूयॉर्क में आखिरी मंत्री वार्ता हुई थी. 
 
नाबार्ड ग्रेड-A परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य-
  • जापान राजधानी- टोक्यो, मुद्रा- जापानी येन,प्रधान मंत्री-शिंजो आबे.
  • अमेरिका राजधानी-वाशिंगटन डी.सी, मुद्रा– अमेरिकन डॉलर, राष्ट्रपति- डॉनल्ड ट्रम्प.
4. भारत-बांग्लादेश कंटेनर ट्रेन का हुआ पहला ट्रायल रन 
i. भारत और बांग्लादेश के बीच पहली कंटेनर ट्रेन के ट्रायल रन को कोलकाता शहर से झंडी दिखाई गयी.
ii. यह ट्रेन बांग्लादेश के लिए निकली थी जिसमें लगभग 60 कंटेनर थे जो 1,200 टन खल से भरे हैं जिसका उपयोग पशु खाद्य के लिए एक कच्चे माल के रूप में किया जाता है.
नाबार्ड ग्रेड-A परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य-
  • बांग्लादेश प्रधानमंत्री-शेख हसीना, राजधानी-ढाका, मुद्रा-बंगलादेशी टका.

5. एचआरडी ने पेपर लीक को रोकने के लिए बनाई कमेटी 
i. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है जिसमें सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं परीक्षा आयोजित करने की संपूर्ण व्यवस्था की जांच और पेपर लिक को रोकने पर विचार किया गया है. 

ii.श्री विनय शैल ओबेराय, सेवानिवृत्त सचिव (उच्च शिक्षा), एमएचआरडी 7 सदस्यीय उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष होंगे.
 
नाबार्ड ग्रेड-A परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य- 
  • प्रकाश जावड़ेकर एचआरडी के वर्तमान केन्द्रीय मंत्री हैं.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Current Affairs 7th August 2018 in English

By: D.K Chaudhary 1. Mughalsarai Junction Renamed As Deen Dayal Upadhyaya Junction  i. The iconic Mughalsarai …