Current Affairs GK 30th Oct 2017

By: D.K Chaudhary

 अब आधार कार्ड में नाम, सरनेम, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी आदि ऑनलाइन अपडेट न होकर बदले जा सकेंगे – आधार एनरोलमेंट सेंटर पर
 वह अमेरिकी अभिनेत्री जिसके द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत लगाए जाने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश ने उनसे माफ़ी मांगी थी – हीथर लिंड
 वह देश जिसने हाल ही में स्वयं को स्पेन से घोषित किया – कैटेलोनिया
 ऑस्ट्रेलिया के हाई कोर्ट ने दोहरी नागरिकता के चलते उप-प्रधानमंत्री को अयोग्य करार दिया, उनका नाम है – बार्नबाय जॉयस
 अमेरिका में दवा का कारोबार करने वाले भारतीय मूल के अरबपति जिन्हें हाल ही में एफबीआई ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया – जॉन नाथ कपूर
 एक रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 में 32 क्षेत्रीय पार्टियों में से सबसे अधिक आय इस क्षेत्रीय पार्टी की रही – डीएमके
 महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के क्षरण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भगवान महाकाल का अभिषेक इससे किया जाना तय किया गया – आरओ का पानी
 सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये गये एक महत्वपूर्ण फैसले के अनुसार महिला को गर्भपात कराने के लिए अब इससे सहमति लेना अनिवार्य नहीं होगा – पति से
 वह आध्यात्मिक गुरु जिसने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर मसले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने की इच्छा जाहिर की – श्रीश्री रविशंकर

1. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और डॉ. महेश शर्मा ने हाल ही में स्वच्छ वायु अभियान के रूप में छोटी मैराथन को हरी झंडी दिखाई. इसका आयोजन जिस स्थान पर किया गया→ नई दिल्ली
2. बीआइएफएल ने विलय की घोषणा की है, वह जिस बैंक के साथ विलय हेतु तैयार है→ इंडसइंड बैंक
3. भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी सेलेना सेल्वाकुमार ने मिस्र में जूनियर एंड कैडेट टेबल टेनिस ओपन में जितने पदक जीते→ तीन स्वर्ण पदक
4. राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान को जिस देश के बहु-खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया→ सऊदी अरब
5. वह राज्य जिसके संगीत गायक टी एम कृष्णा को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया गया→ कर्नाटक

6. भारत के पहले ओलंपिक तैराक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया → शमशेर खान
7. वह प्रसिद्ध संगीतकार जिन्हें हाल ही में में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु चयनित किया गया → टी एम कृष्णा
8. इन्हें हाल ही में गोल्डन ट्रैक्स-2017 द्वारा पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ यूरोपियन खिलाड़ी चयनित किया गया → जोहान्स वेट्टर
9. जिस स्टील कंपनी ने वर्ष 2020 तक अपने एंप्लॉयीज में महिलाओं की हिस्सेदारी 20 पर्सेंट करने का लक्ष्य निर्धारित किया→ टाटा स्टील
10. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भारत में निर्मित स्वदेशी एंटी-पनडुब्बी जहाज को भारतीय नौसेना को समर्पित किया, इस का नाम है→ आईएनएस किलटन
11. हाल ही में जिस आईआईटी संस्थान में विश्व के सबसे बड़े ज्वलन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया गया→ मद्रास

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …