Current Affairs GK 21th August 2017

By: D.K Choudhary

 

• बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए हाल ही में यह व्यक्ति विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बने – जेफ़ बेज़ोस

• हाल ही में जिस यूनिवर्सिटी के एक शोध ने खुलासा किया है कि बीते 65 सालों में मानव ने लगभग 8.3 अरब मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन किया है- जार्जिया यूनिवर्सिटी
• एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की टूर्नामेंट समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को जिस कप का स्थान लेने की मंजूरी दे दी है- फेडेरशन कप

• पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने हाल ही में 11वां स्थापना दिवस मनाया, जिस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में स्थापना दिवस का उद्घाटन किया- केन्द्रीय जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
• केंद्र सरकार ने भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों से विवाहोपरांत सामने आने वाली कठिनाइयों का पता लगाने हेतु विशेषज्ञ समिति गठित की इसे जिसे सौंपा गया है- एनआरआई आयोग, पंजाब के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरविन्द कुमार
गोयल
• लोगों को दहेज़ उत्पीड़न के झूठे मुकदमों से बचाने हेतु सर्वोच्च न्यायलय ने केंद्र सरकार को यह दिशा निर्देश जारी किए- फैमिली वेलफेयर कमिटी बनाने

• वह देश जिसने हाल ही में विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पर निर्भरता से पूर्ण मुक्ति की घोषणा की – बोलीविया
• युवा मामलों और खेल क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच हुए समझौते के बारे में कैबिनेट को सूचित किया गया है- फिलीस्तीन
• इन्हें हाल ही में नेपाल के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया – गोपाल प्रसाद पराजुली
• जिस देश के तैराक एडम पीटी ने हाल ही में वर्ल्ड एक्वाटिक्स चैंपियनशिप की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया- ब्रिटेन
• पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर यह आरोप थे- पनामा केस और भ्रष्ट्राचार
• केंद्र सरकार ने सामुद्रिक गतिविधियों से सम्बन्धित सभी जानकारी मछुआरों और अन्य सम्बंधित लोगों तक पहुँचाने हेतु एकीकृत सूचना प्रसार प्रणाली ऐप का शुभारम्भ किया, इस ऐप का नाम यह है- सागर वाणी
• वह सरकारी थिंक टैंक जिसने हाल ही में भारत में छह अत्याधुनिक परिवहन प्रणाली को मंजूरी प्रदान की – नीति भवन
• वह अपराध जिसकी शिकायत करने पर सीधे गिरफ़्तारी से सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने का आदेश दिया – दहेज उत्पीड़न
• जिस देश की कैबिनेट ने हंबनटोटा पोर्ट को विकसित करने हेतु संशोधित समझौता पास किया है- श्रीलंका
• वह बैंक जिसने मोबाइल वॉलेट फ्रीचार्ज को 385 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की – एक्सिस बैंक
• हाल ही में जिस देश की खिलाड़ी काइली मासे ने 100 मीटर का बैकस्ट्रोक विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है- कनाडा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि अयोध्या से लेकर भारत के इस धार्मिक स्थल तक सीधी रेल सेवा आरंभ की – अयोध्या
• मनोरंजन शुल्क लगाने के उद्देश्य से जिस राज्य ने हाल ही में पालिका मनोरंजन कर विधेयक, 2017 लाने की स्वीकृति प्रदान की है- हरियाणा

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में इस स्थान पर एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन किया – रामेश्वरम
• द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की पहली बैठक की अध्यक्षता जिसने की- राजनाथ सिंह
• भारत की कोनसाम उर्मिला देवी ने नेपाल में आयोजित हो रहे एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• बिहार में नीतीश कुमार ने 27 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, नितीश संख्या के अनुसार जितनी बार मुख्यमंत्री बने हैं- छठी
• केंद्र सरकार ने स्वर्ण बांड योजना में निवेश की सीमा बढ़ाकर चार किलोग्राम प्रति वित्तवर्ष प्रति व्यक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी, अभी तक यह सीमा जितने ग्राम थी- 500 ग्राम
• वह टेनिस खिलाड़ी जिन्हें हाल ही में डीएलटीए का मार्गदर्शक नियुक्त किया गया – सोमदेव देवबर्मन
• सुंदर पिचाई को अल्फाबेट कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में सम्मिलित किया गया, अल्फाबेट कम्पनी के सीईओ का यह नाम है- लैरी पेज
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रियल एस्टेट हेतु वेबसाइट लॉन्च की, वेबसाइट का नाम है- रेरा
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारी हित में नए वेतन बिल को मंजूरी प्रदान की, इस बिल का नाम है- न्यूनतम वेतन कोड विधेयक
• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि वहां बाघों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी – उत्तराखंड
• रिलायंस डिफेन्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा भारतीय नेवी के लिए हाल ही में लॉन्च किये गये दो नौसेनिक अपतटीय गश्ती जहाजों के नाम – शचि एवं श्रुति
• जीएसटी काउंसिल पैनल द्वारा राष्ट्रीय मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण के गठन के लिए इनकी अध्यक्षता में चयन समिति बनाई गयी है – पी के सिन्हा
• जिस देश में हाल ही में विश्व का सबसे पुराना इमोजी खोजा गया- तुर्की
• वह हाईकोर्ट जिसने स्कूलों, कॉलेजों में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य किया- मद्रास हाईकोर्ट
• नीति आयोग के अनुसार भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत
• मैडम तुसाद संग्रहालय में जिस अभिनेत्री की मोम की प्रतिमा स्थापित किए जाने की घोषणा की गयी- मधुबाला
• डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु झारखण्ड राज्य सरकार ने जिस अभियान को शुरू करने की घोषणा की-प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान
• सुंदर पिचाई को अल्फाबेट कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त गया है, अल्फाबेट यह है- गूगल की पेरेंट कंपनी
• वह संस्था जिसने चाय की पैकेजिंग में स्टेपलर का प्रयोग नहीं किये जाने का निर्देश जारी किया – भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
• जिसे वित्त मंत्री अरूण जेटली का निजी सचिव नियुक्त किया गया- सौरभ शुक्ला
• वर्ष 2021 में पहली बार पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी जो देश करेगा- भारत
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2017 को गुजरात में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बचाव कार्य हेतु जितने करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा स्वीकृति प्रदान की- 500 करोड़
• काठमांडू में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाडी तीरपत चौमचेन ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, वह जिस देश से सम्बन्धित खिलाडी है- मलेशिया
• वह स्थान जहां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की – इंडिया गेट
• वह मोबाइल ऐप जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए लॉन्च किया गया – आरंभ
• वह स्थान जहां भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण की – पार्लियामेंट सेंट्रल हॉल
• मधुबाला का मोम का पुतला मैडम तुसाड्स म्यूजियम में लगाने की घोषणा की गई, यह मोम का पुतला मधुबाला के जिस किरदार से प्रेरित होगा- अनारकली
• जिस राज्य की विधानसभा से शंकर सिंह वाघेला ने विपक्ष के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है- गुजरात
• अमेरिका के साथ जिस देश के राजनयिक रिश्तों को दोबारा से शुरू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जोसेफिना विडाल को कनाडा का राजदूत नियुक्त किया गया है- क्यूबा
• रबिंदर सिंह जिस देश की कोर्ट ऑफ अपील में भारतीय मूल के पहले सिख जज बने हैं- ब्रिटेन
• भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वर्ष 2017-2018 में जितने स्टेशनों पर 1100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है- 450 स्टेशन
• भारत छठे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में चार स्वर्ण पदक सहित कुल जितने पदक जीतकर सातवें स्थान पर रहा- 11 पदक
• संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन ने जिस देश में अल अक्सा मस्जिद को फिर से खोलने की मांग की है- इजराइल
• राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिस प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष उझावूर विजयन का निधन हो गया- केरल
• आरटीई (संशोधन) विधेयक के अनुसार शिक्षकों को पर्याप्त प्रशिक्षण हासिल करने की समयसीमा – 31 मार्च 2019
• भारत के पहले अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट का डिजाईन तैयार करने वाले वैज्ञानिक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रो. यू आर राव
• वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने हाल ही में यूएस ओपन ख़िताब जीता – एच एस प्रोनॉय
• कांग्रेस के पूर्व सांसद शिवाजीराव पाटिल का निधन हो गया है. वे जिस राज्य की विधानसभा और राज्य कैबिनेट के सदस्य रह चुके थे- महाराष्ट्र
• निठारी हत्याकांड में गाज़ियाबाद की अदालत ने सुरेंद्र कोली और मोनिंदर पंढेर को यह सज़ा दी – फांसी

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …