Current Affairs GK 16th Sep 2017

BY; D.K Choudhary

 

  1. जो महिला सिंगापुर की पहली राष्ट्रपति बन गईं, जो पूर्व में संसद की अध्यक्ष भी रही- हलीमा याकूब
  2. बॉलीवुड फेस्टिवल नार्वे-2017 की शुरुआत फिल्म ‘इंदु सरकार’ से की गई, इंदु सरकार फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक है- मधुर भंडारकर
  3. 1984 बैच के जिस भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया- निखिलेश झा
  4. जिस राज्य सरकार ने राज्य में तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में इंटरव्यू समाप्त कर दिया- हरियाणा
  5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में उपादान भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2017 को प्रस्तुत करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसका उद्देश्य है- सेवानिवृति के बाद कामगारों की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
  6. भारत सरकार द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए आरंभ किये गये अभियान का नाम है – ऑपरेशन इंसानियत
  7. वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में स्कूल वैन और बसों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव की सिफारिश की गयी है – दिल्ली
  8. भारतीय भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा मोबाइल फोन पर डाउनलोड किये गये इस सरकारी दस्तावेज को पहचान पत्र का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गयी – आधार कार्ड
  9. भारत और बेलारूस ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने हेतु जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए-10
  10. चीन का पहला कार्गो अंतरिक्षयान जिसने कक्षा में स्थापित अंतरिक्ष प्रयोगशाला तिआनगोंग-2 के साथ स्वचालित त्वरित डॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है – तिआनझोऊ-1
  11. अमेरिका में समलैंगिक अधिकारों की आवाज़ उठाने वाली वह कार्यकर्ता जिनका हाल ही में न्यूयॉर्क में निधन हो गया – एडिथ विंडसर
  12. वह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिसने बिना होम बटन वाले फोन को लॉन्च किया – एप्पल
  13. हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक से पहले दोनों पक्षों को समझौते के एक अवसर के रूप में दिए गये छह महीने के समय को संविधान में दिया गया नाम कूलिंग पीरियड
  14. भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मुख्य उप प्रेस सचिव नियुक्त किया गया – राज शाह
  15. जिस प्रदेश के स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करते समय बच्चों को यस सर/मैडम के बजाय ‘जय हिंद’ बोलने के आदेश किए गए- मध्य प्रदेश
  16. दूसरे राज्यय स्टाकर्ट-अप सम्मेमलन का शुभारम्भ किया गया, यह जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्लीा
  17. तमिलनाडु कैडर के जिस भारतीय प्रशासनिक सेवा (1984) के अधिकारी को संघलोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया- टी.जैकब
  18. केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) 5 प्रतिशत कर दिया. इसमे जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी- एक प्रतिशत
  19. जिस भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की- पेटीएम पेमेंट बैंक
  20. भारत और जिस देश के बीच 11 सितम्बर 2017 को चार ऐतिहासिक समझौते हुए- अफगानिस्तान
  21. रूस और चीन ने हाल ही में जिस देश के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र वोट के प्रति सहमति प्रदर्शित की है- उत्तर कोरिया
  22. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जिसे देने का फैसला किया है- प्रकाश पादुकोण
  23. सितम्बर 2017 में रिलीज हुई टेनिस रैंकिंग में जिसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ- राफेल नडाल
  24. भारत का वह स्थान जहां जापान के प्रधानमंत्री शिजो आबे ने बुलेट ट्रेन के निर्माण की नींव रखी – अहमदाबाद
  25. वह भारतीय जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई एनबीएल टीम में चुना गया है – अमृतपाल सिंह
  26. ऋषभ शाह ने श्रीलंका में समाप्त हुई दूसरी पश्चिम एशिया युवा शतरंज चैम्पियनशिप के अंडर-14 रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप में जितने कांस्य पदक जीते- दो
  27. भारत और जिस देश के बीच रेशम कीट और रेशम उद्योग के क्षेत्र में सहयोग आधारित अनुसंधान के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए- जापान
  28. राजनाथ सिंह ने हाल ही में जिस राज्य में शांति हेतु ‘5 सी’ का फार्मूला सुझाया है- जम्मू और कश्मीर
  29. जिस राज्य में 12वां भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ- गुजरात
  30. केंद्र सरकार ने डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर जितने रुपए का सिक्का स्मारक के तौर पर जारी करने की घोषणा की- 100 रुपए और 5 रुपए का सिक्का

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …