By: D.K Chaudhary
1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने जिस सुपर कम्प्यूटर को तैयार किया है: परम ईशान कम्प्यूटर
2. रूस के मतदाताओं ने हाल ही में रूस के निचले सदन ‘डूमा’ के लिए जितने सांसदों का चुनाव किया: चार सौ पचास
3. जिसे हाल ही में यूपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया: अलका सिरोही
4. जिस राज्य में हाल ही में ‘नारोपा’ फेस्टिवल मनाया गया: जम्मू एवं कश्मीर
5. जिसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया गया: नादिया मुराद
6. जिस देश ने हाल ही में ‘तियानगोंग-2’ नामक अन्तरिक्ष प्रयोगशाला का सफल प्रक्षेपण किया: चीन
7. भारत की जिस महिला बधिर निशानेबाज ने विश्व बधिर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता: प्रियेशा देशमुख
8. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में जिस क्षेत्र को राज्य का 22वां जिला घोषित किया: चरखी-दादरी
9. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) खेलों के पहले दिन शुभंकर प्रमाणिक ने जिस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता: 50 मीटर राइफल
10. केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जिस नदी के मुद्दे पर विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा की गयी: महानदी
11. जिस मिसाइल विध्वंसक जहाज/जलपोत को सितंबर 2016 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया: मोरमुगाओ
12. जिस केन्द्रीय मंत्री ने स्वच्छ पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नौ दिवसीय ‘स्वच्छता सप्ताह’ की शुरूआत की: रेलमंत्री सुरेश प्रभु
13. जिस देश के न्यायलय ने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए: पाकिस्तान
14. रियो पैरालंपिक खेलों के समापन समारोह के दौरान वर्ष 2020 के खेलों हेतु ध्वज जिस शहर को सौंपा गया: टोक्यो
15. नौसेना अपने पुराने विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को नौसेना से हटाए जाने के बाद जिस राज्य सरकार को सौंपने पर सहमत हो गई: आन्ध्र प्रदेश