Sunday , March 26 2023

Current Affairs 28th February 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary

1. नई दिल्ली में भारत-कोरिया व्यापार सम्मेलन 

i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली में हो रहे दूसरे भारत-कोरिया व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इस साल सम्मेलन का विषय है “भारत-कोरिया: व्यापार और निवेश के माध्यम से विशेष रणनीतिक रिश्तों को मापना”(India-Korea: Scaling up the Special Strategic Relationship through Trade and Investments).
ii. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दोनों देशों के शीर्ष व्यापार जगत के नेताओं और सरकारी अधिकारियों के बीच एक खुली और क्रिया-उन्मुख बातचीत के लिए रूपरेखा तैयार करना है.

दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति- मून जे-इन, राजधानी- सीओल 

2.यूआईडीएआई द्वारा शुरू किया नीले रंग वाला बाल आधार कार्ड

i. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक ‘बाल आधार’ कार्ड पेश किया है. इस नीले रंग के बाल आधार कार्ड को प्राप्त करने के लिए बायोमेट्रिक विवरण की आवश्यकता नहीं होगी.
ii. 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे को नीले रंग का आधार कार्ड मिलेगा जिसे ‘बाल आधार’ के नाम से जाना जाता है. जब बच्चा 5 साल का हो जायेगा तब अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अद्यतन की आवश्यक होगी.

  • यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) – अजय भूषण पांडे, मुख्यालय- नई दिल्ली

3. उमा भारती ने राजस्थान में स्वजल योजना की दूसरी परियोजना का शुभारंभ किया  

i. केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री, उमा भारती ने राजस्थान के ग्राम भिकंपुरा में स्वजल पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया. वर्ष भर में हर घर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा, यह परियोजना रोज़गार भी पैदा करेगी.

ii. निरंतर पेयजल आपूर्ति के लिए स्वजल एक समुदाय-स्वामित्व वाला पेयजल कार्यक्रम है. इस योजना के तहत, परियोजना लागत का 90% सरकार द्वारा ध्यान रखा जाएगा और परियोजना लागत का शेष 10% समुदाय द्वारा योगदान किया जाएगा.

राजस्थान मुख्यमंत्री- वसुंधरा राजे, गवर्नर- कल्याण सिंह.

 
4.  टीवी पत्रकार राहुल महाजन राज्यसभा के टीवी एडिटर-इन-चीफ नियुक्त 
i. टेलीविजन पत्रकार राहुल महाजन को टेलीविजन चैनल राज्यसभा टीवी के एडिटर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है.

ii. प्रसाद भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने महाजन के नाम की सिफारिश की थी और इसे भारत के उपाध्यक्ष एम.वेंकैया नायडू ने मंजूरी दे दी.

  • एम. वेंकैया नायडू, जो राज्य सभा के अध्यक्ष हैं.
  • 2008 में स्थापित, राज्य सभा टीवी, राज्यसभा द्वारा स्वामित्व और संचालित है और संसद के ऊपरी सदन की कार्यवाही को कवर करती है.
5. इंटरनेट सूचकांक पर भारत 47वें स्थान पर: फेसबुक
 
i. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा इन्क्लूसिव इंटरनेट इन्डेक्स पर भारत को 86 देशों में से 47वें स्थान पर रखा गया है, यह फेसबुक द्वारा संचालित है.
ii. स्वीडन ने सिंगापुर और अमेरिकाके बाद पहली जगह ली. सूचकांक के स्कोर, जिसमें विश्व की 91% आबादी को कवर किया गया है, वह उपलब्धता, किफ़ायत, प्रासंगिकता और पढ़ी जाने वाली श्रेणियों के स्कोर पर आधारित हैं. 

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

FreeAndSingle.com: Eine in Großbritannien ansässige Dating-Internet-Site erstellt für verbessern Online-Dating-Sites Fühlen für Tausende

Der Brief Typ: Einige Internet-Dating Websites Aufmerksamkeit Menge auf Kosten von hoher Qualität – Ansammlung …