Current Affairs 05th January 2018

By: D. K. Chaudhary

 
1. विश्व के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ की शुरूआत
i. दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था. यह 4 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. यह सर्वेक्षण शहरी क्षेत्रों के स्वच्छता स्तर में उपलब्धियों का मूल्यांकन करेगा.

ii.स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2016 में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया गया था. स्वच्छ सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है तथा कस्बों और शहरों को रहने योग्य साफ़-सुथरा और बेहतर स्थान बनाने हेतु जागरूकता पैदा करना है.
  • पहले सर्वेक्षण के तहत, स्वच्छ सर्वेक्षण -2016, 73 शहरों और सभी राज्य की राजधानियों को स्थान दिया गया था. मैसूर सूची में शीर्ष स्थान पर था.
  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में, 434 शहरों और सभी राज्य की राजधानियों को स्थान दिया गया था. इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में उभरा था.
2. भारत ने सार्क पहल से पाकिस्तान को किया बाहर 
i. भारत ने सार्क सदस्य देशों की सूची से पाकिस्तान को बाहर कर दिया है, जिसके साथ वह वैज्ञानिक डाटाबेस को साझा करने और उन्नत अनुसंधान सुविधाओं के लिए दूरस्थ पहुंच हेतु अपने अत्याधुनिक राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एनकेएन) को जोड़ेगा.

ii.सरकार ने एक दूरसंचार कंपनी की नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जो छह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग सदस्य देशों – अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका में अनुसंधान और शिक्षा नेटवर्क के लिए NKN को जोड़कर विस्तारित करेगा.
  • NKN एक मल्टी-गिगाबिट पैन-इंडिया नेटवर्क है जो भारत के संचार की बुनियादी सुविधाओं के विकास की सुविधा देता है, अनुसंधान को प्रोत्साहित करता है और अगली पीढ़ी की एप्लीकेशन और सेवाओं का निर्माण करता है.
  • SAARC- South Asian Association for Regional Cooperation
  • सार्क का सचिवालय नेपाल के काठमांडू में स्थित है.
 
3.गोवा करेगा विज्ञान फिल्म समारोह के तीसरे संस्करण की मेजबानी
i. गोवा जनवरी 2018 में भारत के विज्ञान फिल्म समारोह के तीसरे संस्करण की मेजबानी करेगा. एसआईआई-एफएफआई गोवा नामित समारोह, राज्य आधारित विज्ञान परिषद, गोवा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

ii. प्रतियोगिता का उद्देश्य विज्ञान फिल्मों की संस्कृति को बढ़ावा देना है, प्रस्तुत सभी फिल्म विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित होनी चाहिए.
  • गोवा मुख्यमंत्री- मनोहर पर्रिकर, राज्यपाल- मृदुला सिन्हा
4. उच्च शिक्षा में भारत के कुल नामांकन अनुपात में 0.7% की वृद्धि 

i. केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी)मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा शुरू किए गए अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएचईएस) के मुताबिक 2015-16 में देश का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर)24.5% से बढ़कर  2016-17 में  25.2% हो गया था.

ii.2016-17 के एआईएचईएस के मुताबिक, तमिलनाडु में देश का 46.9% उच्चतम जीईआर है. बिहार में सबसे कम 14.9% जीईआर है.
जीईआर देश के भीतर स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध स्तर के अध्ययनों में नामांकित छात्रों की संख्या का निर्धारण करने हेतु एक सांख्यिकीय माप है तथा इसे जनसंख्या के प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाता है.
5. वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत जीडीपी वृद्धि का 6.5% होने की संभावना: सीएसओ
i. सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के नए आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5% तक बढ़ेगी. इसने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया था.

ii. जीडीपी विकास दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन साल के निचले स्तरों से उबरते हुए 5.7% और दूसरी तिमाही में 6.3% रही, क्योंकि जीएसटी के कार्यान्वयन और प्रत्यावर्तणियों ने टोल कम कर दिया था. 2016-17 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.1% की वृद्धि हुई.
  • अरुण जेटली भारत के वर्तमान वित्त मंत्री हैं.
6. महात्मा गांधी की श्रृंखला में आरबीआई जारी करेगा 10 रुपये का नया नोट 
i. भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी (नई) की श्रृंखला में 10 रूपये के मूल्यवर्ग का बैंकनोट जारी करेगा.

ii. नए मूल्यवर्ग के नोट के पीछे की ओर कोनार्क के सूर्य मंदिर की आकृति है. नोट का आधार रंग चॉकलेट ब्राउन है. बैंक नोट का आयाम 63 मिमी x 123 मिमी होगा.

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

Raging Half Truths Slots Casino Review & Rating 2024

Top Bonuses Await Content Number Regarding Deposits Vip Club At Strong Bull Casino Other Online …