By: D.K Choudhary
तिब्बत में चीन ने लगाया दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई का दूरबीन
चीन ने भारत से सटे वास्तविक नियंत्रण रेखा के निकट तिब्बत प्रांत में 18.8 मिलियन डॉलर की लागत से दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई वाला गुरुत्वाकर्षण तरंग दूरबीन लगाया है.इस दूरबीन के द्वारा ब्रह्मांड से निस्तेज गुंजायमान प्रतिध्वनि का पता लगाया जा सकता है , जिससे बिग बैंग सिद्धांत के बारे में और ज्यादा पता लगाया जा सकता है
चाइनिज एकेडमी ऑफ साइंस के राष्ट्रीय खगोलीय वेधशालाओं के मुख्य शोधकर्ता याओ योंगक्विआंग ने कहा कि कोड नेम नगारी नंबर वन नाम से पहले दूरबीन का निर्माण कार्य नगारी प्रांत में शिक्वैनही शहर के 30 किलोमीटर दक्षिण में शुरू हो चुका है.
नागरी भारत में तिब्बत चीन सीमा पर से सटा अंतिम प्रांत है. यह दूरबीन समुद्र तल से 5250 मीटर की ऊंचाई पर लगाया गया है, यह उत्तरी गोलार्द्ध में मौलिक गुरुत्वाकर्षण तरंगों पर सटीक आंकड़े को खोजेगा और एकत्रित करेगा. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ,इसके 2021 तक कार्यरत होने की उम्मीद जताई जा रही है.
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2017 से शुरू होगा,
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, केंद्रीय बजट से एक दिन पहले प्रस्तुत किए जाने की संभावना है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 31 जनवरी, 2017 को मिलने के लिए राज्यसभा को तलब किया है.इसी तरह की एक अधिसूचना लोकसभा सचिवालय से आने की भी उम्मीद है.
अलग रेल बजट प्रस्तुति का अभ्यास इस वर्ष समाप्त कर दिया गया है. रेलवे अनुमान केंद्रीय बजट का ही हिस्सा होगा.