By: D.K Chaudhary
1- सुल्ताना रजिया बेगम किसकी बेटी थी?इल्ततुमिश
2- अपनी जैव-विविधता के कारण प्रसिद्ध मेचूका घाटी कहाँ स्थित है?अरुणाचल प्रदेश
3- भारत का पहला बायोडीजल केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है?आन्ध्र प्रदेश
4- घड़ियाल प्रोजेक्ट किस नदी में स्थापित है?चम्बल
5- उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध ‘दुधवा नेशनल पार्क’ किस जिले में स्थित है?लखीमपुर (खीरी) में
6- यूरेनियम विखण्डन की सतत् प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?न्यूट्रॉन
7- ‘बिशप’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?शतरंज
8- ‘गीत गोविन्द’ के रचनाकार कौन हैं?जयदेव
9- ‘सती प्रथा’ का अन्त तथा ‘ठगी प्रथा’ को समाप्त करने का श्रेय किसे है?लॉर्ड कैनिंग
10- किस संस्था को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘पिन्जरे में बन्द तोता’ की संज्ञा दी थी?सीबीआई
11- ‘अपने ही कुल के नाशक’ को क्या कहते हैं?कुलांगार
12- महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण, अधिनियम किस सन् में पारित किया गया?2005
13- राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?मुख्यमंत्री
14- घरेलू मक्खी द्वारा फैलने वाला रोग कौन सा हैं?हैजा
15- ‘गैम्बिट’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?शतरंज
16- उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
17- भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है?राष्ट्रपति
18- प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वाच्च प्राथमिकता किसे दी गई थी?कृषि
19- भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र घेरने वाली फसल है?चावल
20- एक ही स्थान पर लगने वाले दो ‘महाकुम्भ’ मेलों के बीच कितना अन्तराल होता है?12वर्ष
21- इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया?
वारेन हेसि्ंटग्ज
22- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय सुपर ताप विद्युत निगम हरियाणा के किस जनपद में अवस्थित है?झज्जर
23- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह विवरण मिलता है कि महिलाओं को मातृत्व की स्थिति में मातृत्व लाभ प्रदान किया जाना चाहिए?अनुच्छेद 42
24- ध्वनि की गति किसमें सबसे तेज होती है?काँच में
25- ‘डबल फॉल्ट’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?टेनिस