homescontents

Rajasthan Special GK in hindi 25th July 2017

By: d.K Choudhary

1. सिलिकन वैली की तर्ज पर भारत में कौनसी वैली स्थापित की जा रही है।
– सोलर वैली
2. देश का पहला पूर्ण विद्युतीकृत जिला है।
– पलक्कड़
3. ई-डिस्ट्रिक्ट योजना में पायलट जिले के तौर पर किस जिले का चयन हुआ है।
– अजमेर
4 . टेक्नोक्रेट स्कीम का संबंध है।
– तकनीकी व्यक्तियों के रोजगार हेतु
5. बिशनौदा स्टोन पार्क किस जिले में है।
– धौलपुर
6. मुरादाबाड़ी कला का संबंध है।
– नक्कासी 

7 गोल्डन सुक राज्य में कहां स्थापित किया गया।
– जयपुर
8. विशिष्ट समग्र योजना किस जाति से संबंध है।
– लुहार
9. घूसर क्रांति संबंधित है।
– सीमेंट से
10. नोबल शांति पुरस्कार का वितरण समारोह कहां आयोजित किया जाता है।
– ओस्लो

11. घरों में सामान सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई मिट््टी की महलनुमा आकृति कहलाती है।
– वील
12. कथौड़ी स्त्रियों का परिधान कहलाता है।
– फड़का
13. गरासिया जनजाति की सामुहिक कृषि कहलाती है।
– थावरी
14. पालीनोचे नृत्य किस अवसर पर किया जाता है।
– विवाह पर
15. देश की पहली वाईमैक्स सेवा का प्रारंभ कहां से हुआ।
– पीसांगन
16 . राजस्थान में प्लास्टिक की थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध कब लगाया।
-1 अगस्त 2010
17. राजस्थान में किस रोग के रोगियों को बीपीएल श्रेणी में शामिल किया गया है।
– एड्स
18. 2011 की जनगणना के अनुसार देश में सर्वाधिक जनसंख्या किस जिले की है।
– ठाणे (महाराष्ट्र)
19. सबला योजना का संबंध है।
– मिड-डे मिल
20. किस राजा को निर्भय नरेश कहा गया है।
– महेंद्रपाल
21. राजस्थान में अंग्रेजों द्वारा बनाई गई आखिरी रियासत है।
– झालावाड़

About D.K Chaudhary

Polityadda the Vision does not only “train” candidates for the Civil Services, it makes them effective members of a Knowledge Community. Polityadda the Vision enrolls candidates possessing the necessary potential to compete at the Civil Services Examination. It organizes them in the form of a fraternity striving to achieve success in the Civil Services Exam. Content Publish By D.K. Chaudhary

Check Also

G.K Quiz 6th August 2018 In Hindi

By: D.K Chaudhary कैण्‍डीला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता का तापमान की प्राथमिक ईकाई क्‍या …